शराब घोटाला : आबकारी विभाग के अधिकारी के बचाव में उतरे उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला

शराब घोटाला : आबकारी विभाग के अधिकारी के बचाव में उतरे उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला
X
एसईटी की रिपोर्ट को डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला (Deputy Chief Minister Dushyant Chautala)ने सिरे से खारिज करते हुए पंजाब आबकारी एक्ट का हवाला दिया है, इसके आधार डिस्टलरी में दाखिल होने से रोक की वकालत की है।

योगेंद्र शर्मा : चंडीगढ़

शराब घोटाले में एसईटी की रिपोर्ट को डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला Deputy Chief Minister Dushyant Chautala। ने सिरे से खारिज करते हुए पंजाब आबकारी एक्ट का हवाला दिया है, इसके आधार डिस्टलरी में दाखिल होने से रोक की वकालत की है। इस तरह से आबकारी एक्ट के कारण डिस्टलरी एक अभेद किला बन गई है, जिसको भेद पाने में हरियाणा तीन अफसरों की जांच टीम भी सफल नहीं हो सके। राज्य के अफसर भी इस अभेद किले की ताकत को लेकर हैरान व खुद को बौना महसूस कर रहे हैं।

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने शराब घोटाले के बाद में आईएसईटी की रिपोर्ट को लेकर एक ओर तो हरियाणा आबकारी महकमें अफसरों की वकालत की, साथ ही एसईटी की रिपोर्ट को खारिज कर दिया। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने गृह विभाग पुलिस को लपेटा साथ ही कहा कि शराब तस्करी के मामले में ट्रक चालकों के विरुद्ध कार्रवाई कर पुलिस ने पल्ला झाड़ लिया, तो इसमें पुलिस की लापरवाही व मिलीभगत ही कही जाएगी। दुष्यंत ने यहां तक कहा कि ड्राइवर-ड्राइवर खेल क्यों चलता रहा। उन्होंने स्पेशल इंक्वायरी टीम द्वारा जिलों में डीईटीसी को लेकर की गई टिप्पणी पर कहा कि लाक डाउन के कारण काफी जिलों में तस्करी वाली शराब को नष्ट नहीं किया गया, इसे हम स्वीकार करते हैं, साथ ही दो सप्ताह के अंदर सभी जिलों में इसे नष्ट करने का आदेश दिया गया है। दुष्यंत चौटाला ने सोनीपत खरखौदा शराब कांड और गोदाम मामले में कहा कि मैंने पहले ही आबकारी विभाग के अफसरों को जांच कर कार्रवाई का आदेश देरखा है। उन्होंने कहा कि डिस्टलरी में जांच टीम को एंट्री नहीं, इसमें अगर बाकी लेकिन एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी, तो वे पंजाब आबकारी एक्ट में परिवर्तन करेंगे, इससे पहले भी हमने 17 एक्ट में संशोधन किए हैं।

चौंकाने वाली बात है कि हरियाणा सरकार के आदेशों पर गठित एक स्पेशल इंकवायरी टीम में शामिल एक वरिष्ठ आईएएस, एक वरिष्ठ आईपीएस और एक आबकारी महकमे के अफसर को अंदर नहीं जाने दिया गया।राज्य सरकार द्वारा गठित टीम की पावर व राज्य के अंदर इस तरह की रोक पर दुष्यंत बोले देश संविधान और कानून से चलता है, इसीलिए पंजाब आबकारी एक्ट के कारण एंट्री नहीं दी गई। डिप्टी सीएम ने खुलकर आईएएस शेखर विद्यार्थी का जमकर बचाव किया साथ ही कहा कि हमने जो भी आदेश समय समय पर जारी किए उस पर उन्होंने अमल किया। सभी जिलों में शराब की दुकानें भी आदेश जारी होने के 24 घंटे के अंदर बंद कर पूरी रिपोर्ट आ गई थी।

अब सीसीटीवी कैमरे की कवरेज अनिवार्य होगी

डिप्टी सीएम और आबकारी महकमें के मंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि डिस्टलरी में सीसीटीवी फीड को लेकर हमने नई नीति में काफी बदलाव किए हैं। यह फीड आने वाले वक्त में डिस्टलरी को अनिवार्य रुप से देनी होगी। लेकिन अब से पहले फीड को लेकर कईं तरह की तकनीकी दिक्कतें रही हैं। दुष्यंत चौटाला ने अपने महकमें को पाक साफ करार दे गए। दुष्यंत चौटाला ने यह भी कहा कि 26 मार्च को आदेश जारी होने के बाद में सभी लिकर वैंड बंद कर दिए गए थे।

सरकार सीबीआई से जांच करवाए: इनेलो

गृह मंत्री द्वारा लॉकडाउन के समय हुए शराब घोटाले की रिपोर्ट को सार्वजनिक किए जाने पर इनेलो नेता एवं विधायक अभय चौटाला ने सिरे से खारिज करते हुए कहा कि यह रिपोर्ट प्रदेश की जनता की आंखों में धूल झोंकने के सिवा और कुछ नहीं है। इनेलो नेता ने मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की है।

Tags

Next Story