उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने किसान को ब्याज सहित पैसे लौटाने के दिए निर्देश, फसल बीमा में गांव का नाम लिख गया था गलत

रोहतक। विकास भवन में बुधवार को हुई परिवेदना समिति की बैठक में 19 मामले उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के समक्ष विचार-विमर्श के लिए रखे गए। इनमें से 7 का निपटारा कर दिया गया। बाकि पर अगली बैठक में रिपोर्ट रखने के निर्देश बैठक की अध्यक्षता कर रहे दुष्यंत चौटाला ने अधिकारियों को दिए। मीटिंग दोपहर को बारह बजे होनी थी, लेकिन उप मुख्यमंत्री के दो घंटे देरी से पहुंचने की वजह से यह दो बजे प्रारंभ हुई और सवा तीन बजे के करीब संपन्न भी हो गई। यानि के करीब 75-80 मिनट में 19 मुद्दों पर दुष्यंत चौटाला ने अधिकारियों से सवाल-जवाब किए।
उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने भगवतीपुर के किसान जय प्रकाश को रोहतक केंद्रीय सहकारी समिति बैंक लिमिटेड द्वारा फसल बीमा करने के दौरान गांव का नाम दर्ज करने पर 90 हजार रुपये की मुआवजा राशि और 4 एकड़ भूमि के प्रीमियम का ब्याज सहित भुगतान करने के निर्देश दिए। बैंक द्वारा किसान की फसल के बीमे के दौरान गलत गांव दर्ज किया गया और 4 एकड़ अतिरिक्त भूमि का प्रीमियम काटकर बीमा किया गया। वहीं खिड़वाली के राजकुमार व अन्य की मंजीत ग्रेवाल द्वारा की गई धोखाधड़ी व जालसाजी की शिकायत की सुनवाई करते हुए पुलिस अधिकारियों को आरोपी व्यक्ति की सम्पत्ति अटैच करने के निर्देश दिए।
डिम्पल जैन नहीं पहुंची
बैठक में अपने वार्ड नंबर सोलह की समस्याओं को प्रमुखता से सदन के समक्ष रखने वाली निगम पार्षद डिम्पल जैन सोमवार को उपस्थित नहीं हुई। जिसकी वजह से उनका एजेंडा स्थगित कर दिया गया। जैन, काफी लंबे समय से उनके वार्ड में आपूर्ति किए जा रहे पेयजल पर सवाल उठा रही हैं। इनका कहना है कि सीवरेज जाम होने से दूषित पेयजल की सप्लाई की जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जा रही है।
ठगी करने वाले का वाहन जब्त करें
बहलबा के सरपंच व अन्य की व्यापारी द्वारा किसानों के साथ की गई 200 करोड़ रुपये की ठगी के मामले की सुनवाई करते हुए एसटीएफ के अधिकारियों को व्यापारी के वाहन को तुरंत जब्त करने के निर्देश दिए। शिकायतकर्ताओं द्वारा बैठक के दौरान यह मांग की गई थी कि व्यापारी से संबंधित वाहन को जब्त किया जाए।
सेक्टर-4 में गेट लगवाएं
दुष्यंत चौटाला ने हरकी देवी कॉलोनी निवासी की शिकायत के संदर्भ में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की सम्पदा अधिकारी श्वेता सुहाग को सेक्टर 4 में गेट लगवाने के निर्देश दिए। उन्होंने रोहतक के उपमंडलाधीश राकेश कुमार की अध्यक्षता में नगर निगम के संयुक्त आयुक्त के साथ 3 सदस्यीय समिति गठित करके इस कॉलोनी के निवासियों के लिए रास्ते का प्रावधान करने के निर्देश दिए।
10 दिन में बनवाएं ऐस्टीमेट
पुरानी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के निवासियों की बरसाती पानी की समस्या की सुनवाई करते हुए कहा कि जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा 10 दिन में ऐस्टीमेट बनवाकर भिजवाया जाए ताकि यहां रहने वाले लोगों की समस्या का स्थाई समाधान किया जा सके।
नालों से कब्जे हटवाएं, सफाई करवाएं
खेड़ी साध गांव के महेंद्र सिंह की शिकायत के सुनवाई के दौरान लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे गांवों में गंदे पानी की निकासी के लिए सड़क की दोनों तरफ बनाए गए नालों की पैमाइश करवाए तथा इन नालों पर किए गए अवैध कब्जों को तुरंत हटवाए। उन्होंने अधिकारियों को नालों की सफाई के निर्देश भी दिए।
इंहांसमेंट की राशि का 15 प्रतिशत ब्याज के साथ भुगतान
आर्य नगर निवासी राजेंद्र कुमार की शिकायत के संदर्भ में कहा कि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा सरकार की हिदायतों अनुसार इंहांसमेंट की राशि का 15 प्रतिशत ब्याज के साथ भुगतान किया जाएगा।
अगली बैठक में हों अधिकारी
सनसिटी के बलजीत व अन्य की शिकायत के संदर्भ में निर्देश दिए कि वे बिल्डर प्रबंधक व अन्य संबंधित विभाग को आगामी बैठक में बुलाया जाए।
समाधान हुआ, सरपंच संतुष्ट नहीं
दुष्यंत चौटाला ने सिसरौली के सरपंच सज्जन की गली में गंदा पानी भरने की समस्या को लेकर खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी को यथाशीघ्र स्थाई समाधान कराने के निर्देश दिए। बैठक में बीडीपीओ सुमित बैनिवाल ने बताया कि समाधान किया जा चुका है। लेकिन शिकायतकर्ता सरपंच संतुष्ट नहीं हुए।
बदले में मिलेगी जमीन
बालंद निवासी नरेंद्र की शिकायत की सुनवाई करते हुए कहा कि शिकायतकर्ता की माइनर में अधिग्रहित की गई भूमि के बदले में सिंचाई व वन विभाग की भूमि दी जाएगी।
ड्रेन के लिए जमीन उपलब्ध करवाएं
काहनौर के रमेश व अन्य की शिकायत के संदर्भ में कहा कि मिनी ड्रेन को 4 एकड़ आगे बढ़़ाने के लिए जमीन उपलब्ध करवाई जाए, जिसकी एवज में सरकार द्वारा मुआवजा देने का आश्वासन उप मुख्यमंत्री चौटाला ने दिया।
पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही
सेक्टर एक बिमला देवी की शिकायत के संदर्भ में कहा कि पुलिस द्वारा इस घटना की जांच की जा रही है। जांच रिपोर्ट के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी। विधवा बिमला ने सदन को बताया कि उनके पति को चोट मारी गई। वे डेढ़ साल पहले तक कोमा में रहे और फिर मौत हो गई। लेकिन पुलिस ने चोट मारने के आरोपियों के खिलाफ अभी तक कार्रवाई नहीं की, ऐसा आरोप बिमला देवी का है।
यह भी जानें
बैठक की खास बात यह रही कि भाजपा की बजाय इनेलो का बोलबाला रहा। दुष्यंत चौटाला से पहले जब बैठक की अध्यक्षता गृह मंत्री अनिल विज करते थे तो तब भाजपा का वर्चस्व परिवेदना समिति की बैठक में दिखाई देता था। हालांकि दुष्यंत चौटाला के साथ नगर निगम के मेयर मनमोहन गोयल भी स्टेज पर दिखाई जरूर दे रहे थे, लेकिन सक्रियता नहीं थी। गोयल के साथ ही महम के भाजपा नेता शमशेर खरकड़ा भी बैठे थे। एक-दो मामले में खरकड़ा का नाम लेकर मामले का पंचायती निपटारा करवाने का अनुरोध दुष्यंत चौटाला ने किया। ध्यान रहे कि दो-तीन महीने पहले जब उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने पहली बार परिवेदना समिति की बैठक की अध्यक्षता की थी तो उसमें भाजपा के नेता पहुंचे जरूर थे। लेकिन उन्हें ज्यादा त्वोज्जो नहीं मिली। इसके बाद से ग्रीवेंस मीटिंग में जेजेपी का बोलबाला होना शुरू हो गया।
ये रहे मौजूद
बैठक में मेयर मनमोहन गोयल, उपायुक्त यशपाल, पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीणा, भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शमशेर खरकड़ा, जजपा के वरिष्ठ नेता बलवान सुहाग, जजपा के जिला अध्यक्ष दलबीर भराण, उपमंडलाधीश राकेश कुमार सैनी, दलबीर फौगाट एवं सुभाष चंद्र जून, जीएम रोडवेज भारत भूषण गोगिया, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विजय सिंह मलिक, नगराधीश मोहित महराना, रोहतक सहकारी चीनी मिल की प्रबंध निदेशक मेजर गायत्री अहलावत, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की सम्पदा अधिकारी श्वेता सुहाग, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त महेश कुमार, क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण के सचिव डॉ. संदीप गोयत, अधीक्षक अभियंता दिनेश राठी, एक यादव एवं राजीव गुप्ता,मनोनीत पार्षद राजेश सैनी, हरज्ञान मोखरा, डॉ. संदीप हुड्डा, इनसो के राष्ट्रीय प्रदीप देशवाल, मीना मकड़ौली सहित भाजपा व जजपा के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS