उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने शहीद निशांत मलिक को दी श्रद्धांजलि, शोक संतप्त परिवार को बंधाया ढांढस

हरिभूमि न्यूज : हांसी
प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) ने मंगलवार को शहीद निशांत मलिक के घर जाकर दुख व्यक्त किया और शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया। इससे पूर्व उन्हें शहीद निशांत मलिक के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
दुष्यंत चौटाला ने शहीद के परिजनों को ढांढस बंधवाते हुए कहा कि शहीद निशांत मलिक का जाना समूचे राष्ट्र के लिए अपूरणीय क्षति है। बेशक वे हमारे बीच नहीं रहे हो लेकिन वह देशवासियों के दिलों में हमेशा रहेंगे। उन्होंने कहा कि निशांत मलिक ने देश की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति दी है। और उनकी इस कुर्बानी को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उप मुख्यमंत्री ने कहा की शहीद निशांत सिंह मलिक के नाम से ढंढेरी गांव के सरकारी विद्यालय का नाम रखा जाएगा। उन्होंने हांसी स्थित शहीद निशांत मलिक के मकान की ओर जाने वाली गली को पक्का करवाने के लिए नगर परिषद के प्रधान से कहा कि वे जल्द नगर परिषद हाउस की बैठक बुलाकर तमाम औपचारिकताएं पूरी करवाएं। उपस्थित लोगों ने उप मुख्यमंत्री के सामने शहीद के नाम पर ढंढेरी गांव में खेल स्टेडियम व शहीद स्मारक बनवाने की मांग रखी इस पर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि इन दोनों कामों को पूरा करवाने का प्रयास किया जाएगा।
इस अवसर पर एसडीएम डॉ जितेंद्र सिंह अहलावत नायब तहसीलदार जयवीर सिंह, नगर परिषद के प्रधान प्रवीण एलावादी, जजपा के जिला प्रभारी मास्टर ताराचंद, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनंतराम तंवर, सैनिक प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष इंद्र सिंह फौजी, डॉ अजीत सिंह, करण सिंह देपल, होशियार सिंह, दलवीर सिंह, कुकू सरदार, बाली भाटोल, सत्यवान कोहाड़, रविंद्र सैनी आदि सहित अन्य नेताओं ने शहीद निशांत मलिक के घर पहुंच कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS