उप मुख्यमंत्री दुष्यंत ने हिसार को करोड़ों की सौगात, हांसी को जिला बनाने को लेकर कही ये बात

उप मुख्यमंत्री दुष्यंत ने हिसार को करोड़ों की सौगात, हांसी को जिला बनाने को लेकर कही ये बात
X
हांसी को जिला बनाने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा इसके कमेटी का गठन किया गया है और कमेटी की रिपोर्ट आने पर उसी के अनुरूप हांसी को जिला बनाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

हरिभूमि न्यूज : हांसी

प्रदेश का चहुमुखी विकास करवाना सरकार की प्राथमिकता है। इसके लिए सरकार द्वारा सकारात्मक कदम उठाए जा रहे हैं। यह बातें उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने नगर परिषद के नवनिर्वाचित चेयरमैन प्रवीण ऐलावादी के निवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। उन्होंने नगर परिषद चेयरमैन से शहर के विकास को लेकर काफी देर मंत्रणा की और विकास परियोजनाओं की जानकारी हासिल करते हुए उनसे कहा कि दिल लगाकर पूरी रुचि के साथ शहर में विकास कार्य करवाएं इसके लिए उन्हें किसी भी प्रकार की कोई समस्या आड़े नहीं आने दी जाएगी। इस अवसर पर जब उनसे हांसी को जिला बनाने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा इसके कमेटी का गठन किया गया है और कमेटी की रिपोर्ट आने पर उसी के अनुरूप हांसी को जिला बनाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

बरवाला के खेदड़ में हुई घटना को लेकर उन्होंने कहा सीनियर आईपीसी अधिकारी मोहम्मद अकील के नेतृत्व में हिसार जिला उपायुक्त व जींद एसपी की तीन सदस्यीय गठित कर मामले की जांच के आदेश दिए हैं। और तीनों अधिकारी किसानों के साथ बातचीत भी करेंगे। मामले की जांच जांच करेंगे कि आखिर एगरैशन की यह घटना हुई कैसे। उन्होंने कहा कि जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में लोगों की समस्याओं को सुना और मौके पर ही अधिकारियों को त्वरित आधार पर समाधान करवाने के निर्देश दिए।

इसके बाद उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने हांसी के लोक निर्माण विश्राम गृह में 156 करोड रुपए की 18 सडक परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। 12 सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन तथा 6 सड़कों का शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर हांसी विधायक विनोद भयाना, बरवाला से विधायक जोगी राम सिहाग, इंद्र सिंह फौजी, राहुल मक्कड़, एसडीएम डॉ जितेंद्र सिंह अहलावत तथा कई अधिकारी मौजूद रहे।

उप मुख्यमंत्री ने इस दौरान कहा कि इन सड़कों के बनने से यातायात व्यवस्था और सुगम होगी। उन्होंने कहा कि हांसी शहर से होकर गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 9 के चौड़ीकरण को लेकर कई दिनों से मांग की जा रही थी वहीं विधायक विनोद भ्याना ने विधानसभा में सड़क चौड़ीकरण की मांग रखी थी। इसलिए जल्दी ही इस सड़क को फोरलेन बनवा कर लोगों की इस मांग को पूरा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस विकास परियोजना का निर्माण कार्य अक्टूबर वर्ष 2023 तक पूरा हो जाएगा। इस सड़क को न केवल फोरलेन बनवाया जाएगा बल्कि इसके एंट्री व एग्जिट प्वाइंट का सौंदर्यकरण भी करवाया जाएगा।

इन सड़क परियोजनाओं का हुआ शिलान्यास

हांसी शहर के अंदर से होकर गुजरने वाले नेशनल हाईवे नंबर 9 के फोरलेन व एंट्री व एग्जिट प्वाइंट पर सौंदर्यीकरण कार्य, बालावास से मुहजादपुर, नारनौंद हलके के हांसी - सिसाय- लोहारी राघो- हैबतपुर खेड़ी जालब, बरवाला हल्के की सरसौद पावर हाउस से बरवाला अग्रोहा रोड तक की सड़क, बरवाला जींद रोड बधावड सड़क।बिठमड़ा गांव से नेशनल हाईवे 52 तक की सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया।

इन सड़क परियोजनाओं का किया उद्घाटन

पाबड़ा से सनियाना वाया दौलतपुर साहू उकलाना, पाबड़ा से चमार खेड़ा वाया कंडुल सड़क, कुलेरी से पाबड़ा वाया कनोह किरमारा सड़क, खेदड़ से हसनगढ़ वाया गैबीपुर तक सड़क, ढाणा कलां से जमावड़ी, जमावड़ी से गगन खेड़ी हांसी जींद रोड तक, मौहला से पेटवाड़ वाया उगालन भकलाना सड़क, नारनौंद से पेटवाड़,हांसी बरवाला रोड से महजत सिसाय तक, हांसी तोशाम रोड से पुट्ठी मंगल खां, पाली से थुराना तक, बालक से कनोंह-किरोड़ी तथा बालक से सीधा किरोड़ी तक सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया।

Tags

Next Story