हिसार वासियों के लिए नए साल पर मिलेगा इंटरनेशनल ड्रीम प्रोजेक्ट

हिसार वासियों के लिए नए साल पर मिलेगा इंटरनेशनल ड्रीम प्रोजेक्ट
X
हिसार के ड्रीम प्रोजेक्ट इंटरनैशनल एविएशन हब बनाने को लेकर नव वर्ष में हिसार वासियों के लिए अच्छी खबर लेकर आया है। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने वर्ष 2023 की शुरूआत होते ही हिसार वासियों को तलवंडी-मिर्जापुर रोड को फोर लेन की बड़ी सौगात दी है।

हिसार के ड्रीम प्रोजेक्ट इंटरनेशनल एविएशन हब बनाने को लेकर नव वर्ष में हिसार वासियों के लिए अच्छी खबर लेकर आया है। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने वर्ष 2023 की शुरूआत होते ही हिसार वासियों को तलवंडी-मिर्जापुर रोड को फोर लेन की बड़ी सौगात दी है। महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट की हवाई पट्टी के निर्माण के लिए बंद की गई हिसार बरवाला रोड का वैकल्पिक रोड बनाने के सारे रास्ते साफ हो गए हैं। पहले सिंगल रोड था जिसे अब ग्रीन फ़ील्ड्स के बीच नया एक्सप्रेस वे की तरह फोरलेन रोड बनाया जाएगा। तलवंडी राणा चौक से मिर्जापुर चौक से बनने वाला यह एक्सप्रेस वे 8 किलोमीटर होगा। यह फोर लेन वे हिसार-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 52 व हिसार-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 9 को जोड़ेगा। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बताया कि हरियाणा सरकार ने इस फोर लेन रोड के लिए 153 करोड़ रूपये की प्रस्तावित राशि मंजूर कर दी है। यह राशि संबंधित विभाग तक पहुंव: गयी है और जल्द ही तलवंडी व मिर्जापुर चौक के बीच अधिगृहित की गई जमीन मालिकों को यह राशि मिल जाएगी। किसानों के खाते में जमीन की मुआवजा राशि जाने से पहले ही अधिगृहित जमीन की रजिस्ट्री का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। जमीन की रजिस्ट्री को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों ने सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

नए साल के पहले सप्ताह तक जमीन की रजिस्ट्री प्रक्रिया शुरू होगी। रजिस्ट्री का कार्य पूरा होते हो संबधित पीडब्लूडी विभाग टेंडर जारी कर फोरलेन सड़क बनाने का काम शुरु कर देगा। यहां बता दे कि इस फ़ॉर लेन सड़क के लिए किसान ई भूमि माध्यम से जमीन देने की पर अपनी सहमति दे चुके हैं। सरकार व किसानों के बीच जमीन के भाव लगभग 1 करोड़ 10 लाख रुपये तय हो चुके हैं। करीबन 110 एकड़ भूमि इस फ़ॉर लेन रोड के लिए अधिग्रहित की गई है और किसानों को करीबन 121 करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जाना है जिसकी मजूरी सरकार दे दी है। बाकी राशि का उपयोग एक्सप्रेस वे बनाने के लिए होगा।उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हिसार एयरपोर्ट को इंटरनेशनल स्टैंटर्ड का एयरपोर्ट क बनाने के लिए हरियाणा सरकार कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी।उन्होंने कहा कि इंटरनेशनल मानकों का एयरपोर्ट के साथ-साथ हिसार को उत्तर भारत का एक बड़ा एविएशन हब के रूप में बनाएगी जोकि इंटरनेशनल एविशन हब का रूप लेगा। इस इंडीग्रेटिड एविशन हब में पायलट ट्रेनिंग, फलाईग स्कूल, मेंटनेंस, रिपेयर एंड ओवरहाल हब, एयरोस्पेस डिफेंस इक्विपमेट मैनूफैक्चरिंग हब तथा अन्य औद्योगिक इकाईंयां स्थापित करना प्र्रस्तावित हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा एयरोस्पेस एंड डिफेंस पॉलिसी बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाला समय में एविशन सेक्टर एक थ्रस्ट सेक्टर के रूप में उभरने जा रहा है जिसका सीधा लाभ हरियाणा विशेषकर हिसार को मिलेगा।

डिप्टी सीएम ने कहा कि महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाना हरियाणा सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना है इस मेगा प्रोजेक्ट के लिए सरकार ने 950 करोड़ रुपए का बजट रखा हुआ है। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हिसार एयरपोर्ट को अंतर्राष्ट्रीय स्टैंडर्ड के अनुसार विकास किया जा रहा है । हिसार एयरपोर्ट का निर्माणाधीन रन वे 10,000 फुट का होगा जो कि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के अनुरुप है। पिछले डेढ़ वर्ष में रनवे का 90 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया । मार्च 2023 इंटर नेशनल लेवल का रन अवे तैयार करने का टारगेट है। इस रनवे के साथ साथ ही टैक्सी स्टैंड और 23 मीटर चौड़ा टैक्सीवे पार्किंग स्टैंड फायर स्टेशन होगा। डिप्टी सीएम ने कहा कि द्वितीय चरण का निर्माण होने के बाद एयरपोर्ट के टर्मिनल और एप्रेन का निर्माण भी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के स्टैंडर्ड के लिहाज से किया जाना है। डिप्टी सीएम ने स्पष्ट किया की हिसार में इंटरनेशनल स्तर का एयरपोर्ट जी नहीं बल्कि इंटिग्रेटिड एविएशन हब बन कर रहेगा। उन्होंने कहा कि लगभग 7200 एकड़ भूमि में एयरपोर्ट विकसित होगा। 3000 एकड़ में मैन्युफैक्चरिंग हब विकसित करने के लिए जल्द कार्य शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अमृतसर से लेकर जयपुर तक के सभी यात्रियों के लिए यह एयरपोर्ट लाभकारी सिद्ध होगा। प्रदेश की एविएशन तस्वीर को बदलेगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली और नॉर्थ इंडिया की कनेक्टिविटी हिसार में चंडीगढ़ से बेहतर है।

Tags

Next Story