Airport को लेकर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला एक्शन में, अधिकारियों को निर्देश, ढिलाई बर्दाश्त नहीं

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) ने विधानसभा-सत्र के तुरंत बाद अधिकारियों को उन परियोजनाओं पर तेजी से कार्य करने के निर्देश दिए जो सत्र के दौरान सदस्यों द्वारा उठाए गए थे। हिसार में बन रहे महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डा को अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए डिप्टी सीएम आरंभ से ही गंभीर हैं।
उन्होंने विधानसभा सत्र के तुरंत बाद नागरिक उड्डयन विभाग के अधिकारियों के अलावा अन्य निर्माण कार्यों से संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में नागरिक उड्डयन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल,एडवाइजर विकास गुप्ता, हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम के प्रबंध निदेशक टी.एल सत्यप्रकाश समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
डिप्टी सीएम ने हवाई अड्डा से संबंधित कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे कार्यों को तय समय सीमा में पूरा करें, ढिलाई किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उनको जानकारी दी गई कि हवाई अड्डा की फैन्सिंग व अन्य कार्य शुरू हो चुके हैं। हवाई अड्डा के बीच में आ रहे तलवंडी राणा-हिसार मार्ग की भी वैकल्पिक व्यवस्था कर ली गई है। उपमुख्यमंत्री ने बताया कि तलवंडी राणा से हिसार-दिल्ली रोड तक नया हाईवे बनाया जाएगा जिसकी प्रक्रिया चल रही है। इस हाईवे के बनने से सिरसा से दिल्ली वाया हिसार तथा चंडीगढ़ से हिसार कैंट की तरफ जाने वालों को काफी फायदा होगा। साथ ही तलवंडी राणा, धांसु तथा मिजापुर गांव को भी एक नया हाईवे मिलेगा।
एलिवेटिड रोड बनाने का नक्शा देखा
दुष्यंत चौटाला ने हिसार शहर में बनने वाले एलिवेटिड रोड बनाने का नक्शा देखा और अधिकारियों से रोड की लंबाई-चौड़ाई तथा एंट्री-एग्जिट प्वाइंट के बारे में विस्तार से चर्चा की। एलिवेटिड रोड की लंबाई करीब 9 किलोमीटर होगी। उपमुख्यमंत्री ने बताया कि लोगों की सुविधा के लिए सिरसा से हिसार की तरफ से शहर में एंट्री के साथ ही एलिवेटिड रोड शुरू हो जाएगा जो कि शहर के बस स्टैंड, नागोरी गेट, राजगढ़ रोड, टाउन पार्क डाबड़ा चौक, जिंदल चौक होते हुए जिंदल पुल तक बनेगा। एलिवेटिड रोड को सेक्टर-14 के बाद डाउन-टर्न किया जाएगा। डिप्टी सीएम ने बताया कि इस एलिवेटिड रोड पर शहर के मुख्य जंक्शनों पर पांच-छह एंट्री-एग्जिट प्वाइंट बनाए जाएंगे। डिप्टी सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वर्ष 2022 में हिसार में हर हाल में एलिवेटिड रोड का काम शुरू कर दिया जाए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS