Deputy CM Dushyant Chautala ने सिरसा में अपशिष्ट उपचार संयंत्र का किया उद्घाटन, बोले...

Deputy CM Dushyant Chautala ने सिरसा में अपशिष्ट उपचार संयंत्र का किया उद्घाटन, बोले...
X
डिप्टी सीएम ने कहा कि राज्य में औद्योगिक क्षेत्र में जल अपशिष्ट उपचार संयंत्र बनाए जाएंगे, इसी लक्ष्य की ओर कदम बढ़ाते हुए आज सिरसा से शुरुआत की गई है।

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (Deputy CM Dushyant Chautala) ने सिरसा के इंडस्ट्रियल एरिया (Sirsa Industrial Area) में 6 करोड़ 20 लाख की लागत से बने अपशिष्ट उपचार संयंत्र (सीईटीपी) का उद्घाटन किया। इसके उपरांत उन्होंने संयंत्र का निरीक्षण किया और अधिकारियों से विस्तारपूर्वक जानकारी भी ली। डिप्टी सीएम ने कहा कि राज्य में औद्योगिक क्षेत्र में जल अपशिष्ट उपचार संयंत्र बनाए जाएंगे, इसी लक्ष्य की ओर कदम बढ़ाते हुए आज सिरसा से शुरुआत की गई है। जिला सिरसा के इस इंडस्ट्रियल एरिया में 171 प्लॉट है जिसमें करीब 115 यूनिट काम कर रही हैं, उनके लिए यह बहुत फायदेमंद सिद्ध होगा।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सिरसा इंडस्ट्रियल एरिया की बहुत लंबे समय से सीईटीपी प्लांट लगवाने की मांग थी कि इंडस्ट्रियल वेस्ट को ट्रीट किया जाए। इस वेस्ट के कारण पहले पानी का 350 से 400 बीओडी का लेवल जाता था, जो अब कम होकर 10 हो गया है। इस पानी का प्रयोग किसान भी अपनी खेती में कर सकते हैं। इससे जहां पर्यावरण संरक्षण में सहयोग मिलेगा वहीं गंदगी व बदबू से भी छुटकारा मिलेगा। ट्रीटमेंट के बाद इस पानी का उपयोग सिंचाई व इंडस्ट्री की ग्रीन बेल्ट में होगा। इस प्रकार के प्लांट बनने से उद्योगों को भी लाभ मिल रहा है।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में आई बाढ़ से जिन लोगों की फसल का नुकसान हुआ है वे अपनी फसलों का डाटा क्षतिपूर्ति पोर्टल पर दर्ज कर सकेंगे। पटवारियों की ड्यूटियां लगाई जा चुकी है और जहां पर पटवारियों की कमी है वहां पर क्षतिपूर्ति सहायकों की भी ड्यूटियां लगाई गई है। जल्द से जल्द उनके नुकसान की वेरिफिकेशन करवाई जाएगी और उन्हें उनका भुगतान भी कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें- CCTNS Ranking : हरियाणा पुलिस ने फिर मारी बाजी, 100 अंक प्राप्त कर पाया प्रथम स्थान

Tags

Next Story