मेवात के लिए डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने लगाई घोषणाओं की झड़ी, देखें क्या कहा

मेवात के लिए डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने लगाई घोषणाओं की झड़ी, देखें क्या कहा
X
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ( Dushyant Chautala ) ने कहा कि राज्य सरकार मेवात में उद्योगों व रोजगार को बढ़ावा देने के लिए "वन ब्लॉक वन प्रोडेक्ट" की योजना के तहत क्षेत्र को ट्रांसपोर्ट और इन्फॉर्मेशन टेक्नॉलॉजी (आईटी) के हब के रूप में विकसित करेगी। मेवात में सड़कों को सुधारने के लिए 300 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

नूंह। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ( Dushyant Chautala ) ने कहा कि राज्य सरकार मेवात ( Mewat ) में उद्योगों व रोजगार को बढ़ावा देने के लिए "वन ब्लॉक वन प्रोडेक्ट" की योजना के तहत क्षेत्र को ट्रांसपोर्ट और इन्फॉर्मेशन टेक्नॉलॉजी (आईटी) के हब के रूप में विकसित करेगी। मेवात में सड़कों को सुधारने के लिए 300 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। वे शनिवार को फिरोजपुर झिरका में आयोजित ईद व शिवरात्रि मिलन समारोह को संबोधित कर रहे थे।

डिप्टी सीएम ने कहा कि राज्य सरकार प्रत्येक ब्लॉक में वहां की पारंपरिक कलाओं पर आधारित उद्योग विकसित करने की योजना पर कार्य कर रही है और इसके संबंध में मेवात से सरकार के पास क्षेत्र को ट्रांसपोर्ट हब बनाने सहित कई मांगें आई हैं। उन्होंने कहा कि सरकार इस पर कार्य करते हुए क्षेत्र को ट्रांसपोर्ट हब बनाने के लिए कार्य करेगी। डिप्टी सीएम ने कहा कि मेवात के सातों ब्लॉक में क्लस्टर अनुसार एमएसएमई को बढ़ावा दिया जाएगा, इससे स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। इसके साथ-साथ मेवात को इन्फॉर्मेशन टेक्नॉलॉजी (आईटी) के क्षेत्र में भी विकसित किया जाएगा। उपमुख्यंत्री ने कहा कि सड़कों की दशा और दिशा सुधारने के लिए हरियाणा सरकार 300 करोड़ रुपये खर्च करेगी। इसमें महत्वपूर्ण सोहना से राजस्थान बार्डर तक स्टेट हाइवे, पुन्हाना-सिकरावा सड़क निर्माण सहित अन्य प्रोजक्ट पर यह राशि खर्च की जानी है।

दुष्यंत चौटाला ने झिरका के कॉलेज की मांग पर कहा कि इस कॉलेज का जल्द निर्माण करवाया जाएगा। इसके लिए कृषि विभाग द्वारा जमीन चिन्हित करने का कार्य पूरा हो गया है और जल्द से जल्द इसे शिक्षा विभाग को ट्रांसफर करके इस साल के अंदर-अंदर कॉलेज का निर्माण कार्य शुरू करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सूबे में चार नई मंडिया स्थापित करने जा रही है। वहीं उन्होंने बताया कि पलवल में जेबीएम नामक एक कंपनी इलेक्ट्रिक बस का प्लांट लगाने जा रही है इसका प्रपोजल सरकार के पास आया है। इसके लगने से हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा। उन्होंने बताया कि नार्थ इंडिया का यह पहला इलेक्ट्रिक बस का असेंबली प्लांट होगा।

फिरोजपुर झिरका में ईद व शिवरात्रि मिलन समारोह में उन्होंने मंच से घोषणा करते हुए कहा कि फिरोजपुर झिरका में हिंदू-मुस्लिम भाईचारे को बढ़ावा देने के लिए एक सामुदायिक भवन का निर्माण किया जाएगा। जिसके लिए उन्होंने 10 लाख रुपये देने की घोषणा की और इसके अतिरिक्त उन्होंने रामलीला मैदान की चार दीवारी के लिए 10 लाख, शिवमंदिर विकास समिति के लिए 11 लाख और पांच लाख रुपये गौशाला के लिए दान देने की घोषणा की।

Tags

Next Story