बैलगाड़ी से डूमरखां पहुंचे डिप्टी CM, जनसभा को किया संबोधित, विकास कार्यों का दिया व्यौरा

बैलगाड़ी से डूमरखां पहुंचे डिप्टी CM, जनसभा को किया संबोधित, विकास कार्यों का दिया व्यौरा
X
भाजपा के पूर्व मंत्री बीरेंद्र सिंह के पैतृक गांव डूमरखां स्थित राजकीय स्कूल में जेजेपी द्वारा प्रगति रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला बैलगाड़ी से डूमरखां पहुंचे।

Jind News : भाजपा के पूर्व मंत्री बीरेंद्र सिंह के पैतृक गांव डूमरखां स्थित राजकीय स्कूल में जेजेपी द्वारा प्रगति रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला डूमरखां भी पहुंचे। और खुले मंच से हलके में हुए कामों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उनके दावे के मुताबिक अभी तक एक हजार करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्य हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि हलके में आजादी के बाद अब तक इतनी सड़कें नहीं बनी थी, जितनी इन चार सालों में बन गई है।

दुष्यंत चौटाला ने आगे कहा कि गांव के विकास को लेकर पंचायत, पीने के पानी को घर-घर पहुंचाने के लिए जनस्वास्थ्य विभाग, सड़कों के निर्माण को लेकर पीडब्ल्यूडी, कम दूरी के रास्तों एवं मंडी संबंधित कामों पर मार्केटिंग बोर्ड, बिजली निगम द्वारा बिजली संबंधित कामों पर करोड़ों रुपये खर्च करने के साथ-साथ गौशाला में सहयोग राशि के साथ-साथ खुद की ग्रांट से जरूरतमंदों को दी गई मदद की जानकारी दी गई।

बता दें कि हाल ही में बीरेंद्र सिंह ने खुले मंच से कहा था कि उचाना में अगर 100 काम हुए हैं, तो उनमें से 95 काम बीती सरकार में उनकी पत्नी प्रेमलता द्वारा करवाए गए हैं। हलके में विकास न करवाने के आरोप डिप्टी सीएम पर सांसद बृजेंद्र सिंह, पूर्व विधायक प्रेमलता भी लगाती रही है। डूमरखां गांव में जेजेपी प्रगति रैली करके हलके में हुए विकास के कामों की जानकारी लोगों को मंच के माध्यम से डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला द्वारा दी गई।

आया आया सीएम आया से गूंजी डूमरखां की गली

जेजेपी युवा नेता मंदीप डूमरखां की अगुवाई में युवाओं द्वारा डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का गांव पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया। जगह युवाओं ने स्वागत पोस्टर लगाने के साथ-साथ आया आया सीएम आया के नारों से डूमरखां की गलियों को गूंजा दिया।

जेजेपी के रंग में रंगा डूमरखां

जेजेपी की डूमरखां गांव में प्रगति रैली होने के चलते जेजेपी के हरे, पीले रंग में डूमरखां गांव रंगा नजर आया। जिस रास्ते से डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला सभा स्थल तक पहुंचे उस रास्ते पर जेजेपी पार्टी की लडि़यों, झंडों से गली को सजाया गया तो जो पंडाल सभा स्थल का था वो भी हरे पीले रंग में रंगा नजर आया।

ये भी पढ़ें...यमुना किनारे बसे 40 गांवों की महापंचायत : बाढ़ प्रभावित किसानों को प्रति एकड़ 50 हजार रुपये मुआवजा दे सरकार

Tags

Next Story