डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला राजस्थान में पहुंचे अपने पुरखों के गांव, बुजुर्ग से करवाया लाइब्रेरी का उद्घाटन

चंडीगढ़। अपने राजस्थान दौरे के दूसरे दिन हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला बीकानेर जिले के नोखा गांव में पहुंचे और वहां निर्मित जननायक लाइब्रेरी का उद्घाटन किया। डिप्टी सीएम ने कहा कि इस लाइब्रेरी में राजस्थान और केंद्र की सरकारी नौकरियों की तैयारी के लिए पर्याप्त किताबें और कंप्यूटर उपलब्ध करवाए जाएंगे। डिप्टी सीएम ने बुजुर्ग से ही लाइब्रेरी का उदघाटन करवाया।
दुष्यंत चौटाला ने गांव में स्थापित जननायक चौधरी देवीलाल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए और जनसभा को संबोधित किया। दुष्यंत चौटाला ने बताया कि बीते वर्ष में उन्होंने अपने ऐच्छिक कोष में से 2 करोड़ रुपये खर्च कर 40 गांवों में लाइब्रेरी बनवाने में सहयोग दिया है। दुष्यंत चौटाला ने बताया कि कई गांवों में युवा लड़कों और लड़कियों में लाइब्रेरी पहुंचकर पढ़ाई करने का रुझान बन रहा है।
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बीकानेर के शहीद चंद्र सिंह चौधरी जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि भी दी। इसके साथ ही वहां कबड्डी खेल रहे युवाओं से जब वे अचानक बातचीत करने पहुंचे तो युवाओं ने अपने अनुभव सांझा किए। उनकी जरूरत को देखते हुए दुष्यंत चौटाला ने कबड्डी खेलने के लिए मैट और शैड निर्माण के लिए निजी कोष से 10 लाख रुपए देने की घोषणा की। नोखा गांव में श्मशान भूमि की आवश्यकता का पता चलने पर उन्होंने तुरंत स्थानीय अधिकारियों को जमीन उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि हरियाणा के हर गांव में सरकार के खर्च पर श्मशान भूमि की चारदिवारी, शैड, पानी की टंकी आदि का निर्माण करवाया गया है।
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला बीकानेर के देशनोक स्थित "करणी माता मंदिर" में भी दर्शन करने पहुंचे और पूजा अर्चना की। दुष्यंत चौटाला ने श्री गुरु जंभेश्वर महाराज के पवित्र स्थल 'मुक्तिधाम मुकाम' में भी श्रद्धासुमन अर्पित कर सभी के लिए अमन चैन और समृद्धि की कामना की। इस दौरान नोखा से बीजेपी विधायक बिहारी लाल बिश्नोई भी उनके साथ रहे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS