Deputy CM चौटाला बोले- क्षतिग्रस्त हुए मकान की व्यक्तिगत जांच के लिए एक माह में SDM को दे लिखित रिपोर्ट

Deputy CM चौटाला बोले- क्षतिग्रस्त हुए मकान की व्यक्तिगत जांच के लिए एक माह में SDM को दे लिखित  रिपोर्ट
X
  • गन्नौर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाली गन्नौर -शाहपुर सड़क को चौड़ा करने की मिली मंजूरी
  • पलवल डिस्ट्रीब्यूट्री को पक्का करने का प्रगति पर चल रहा कार्य

Haryana Monsoon Session : हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि अगर कोई व्यक्ति बाढ़ या ज्यादा बारिश के कारण आंशिक या पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हुए मकान की व्यक्तिगत जांच करवाना चाहता है तो एसडीएम को लिखित में एक माह में रिपोर्ट दे सकता है। उसी के अनुसार सर्वे करवा दिया जाएगा। डिप्टी सीएम हरियाणा विधानसभा के मॉनसून सत्र के दौरान सदन में बोल रहे थे।

उन्होंने बताया कि बाढ़ के दौरान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए प्रत्येक घर का मुआवजा मैदानी क्षेत्र में 1.20 लाख रुपए तथा पहाड़ी क्षेत्र में 1.30 लाख सरकार द्वारा दिया जाता है। कोई छप्पर या झोपड़ी आदि के नष्ट होने पर 8000 रुपए तथा घर से जुड़ा पशु शेड क्षतिग्रस्त होने पर 3000 रुपए मुआवजे के तौर पर सरकार द्वारा दिए जाते हैं। सोनीपत जिला प्रशासन की रिपोर्ट के अनुसार तहसील गोहाना के बरोदा विधानसभा क्षेत्र में 22 आवासीय मकान तथा एक पशु शेड क्षतिग्रस्त हुआ है। क्षतिग्रस्त मकानों के सत्यापन प्रक्रिया पूरी होने के बाद मुआवजे का वितरण किया जाएगा।

गन्नौर -शाहपुर सड़क एमडीआर 121 को चौड़ा करने की मिली मंजूरी

उन्होंने बताया कि गन्नौर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाली गन्नौर -शाहपुर सड़क एमडीआर 121 को नाबार्ड ने आठ अगस्त को चौड़ा करने की मंजूरी दे दी है। इस पर 19.76 करोड़ रुपए की लागत आएगी। उक्त सड़क के दो -तिहाई हिस्से को पांच मीटर से बढ़ाकर सात मीटर किया जाएगा, जबकि एक तिहाई पहले से ही सात मीटर चौड़ी है। एक महीने के अंदर उक्त कार्य का टेंडर कर दिया जाएगा।

पलवल डिस्ट्रीब्यूट्री को पक्का करने का प्रगति पर कार्य

उन्होंने बताया पलवल में पलवल डिस्ट्रीब्यूट्री को पक्का करने का कार्य प्रगति पर है। इसकी लाइनिंग का कार्य सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग द्वारा किया जा रहा है। पलवल डिस्ट्रीब्यूट्री पलवल -सोहना नेशनल हाईवे ( एनएच -919 ) और दिल्ली -आगरा नेशनल हाईवे ( एनएच -44 ) से होकर गुजरती है। इस डिस्ट्रीब्यूट्री के बाई तरफ कच्चे सहायक मार्ग की चौड़ाई मात्र 15 फुट और दाई तरफ केवल 5 फुट जगह है जो सड़क बनाने के लिए पर्याप्त है।

यह भी पढ़ें - Hisar : पीएनबी बैंक के बाथरूम में सिक्योरिटी गार्ड ने खुद को गोली से उड़ाया

Tags

Next Story