Deputy CM दुष्यंत चौटाला बोले : जीएसटी बिल लेने वालों को देंगे करोड़ों के इनाम

- मेरा बिल मेरा अधिकार योजना से करदाताओं को मिलेगा प्रोत्साहन
- देश के टैक्स क्लेक्शन में हरियाणा कर रहा है 6 प्रतिशत का योगदान
Gurugram : हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) ने कहा कि टैक्स पेयर्स को प्रोत्साहन देने के लिए हरियाणा में मेरा बिल मेरा अधिकार योजना शुरू की गई है। इस योजना के तहत उपभोक्ता को सामान खरीदारी की रसीद पोर्टल पर अपलोड करनी होगी और 30 करोड़ रुपये के कॉर्पस फंड से ड्रा ऑफ लॉट्स के जरिए उपभोक्ताओं को इनाम भी मिलेंगे। उन्होंने यह जानकारी शनिवार को गुरुग्राम में गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) लागू होने की छठी वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि दी।
उन्होंने कहा कि मेरा बिल मेरा अधिकार योजना से उपभोक्ताओं में सामान की खरीदारी करते समय विक्रेता से बिल मांगने की प्रवृत्ति विकसित होगी। साथ ही कंज्यूमर टू गवर्नमेंट के बीच एक मजबूत भावना भी विकसित होगी। वर्ष 2017 में जब पहली जुलाई से देश में वन नेशन वन टैक्स की सोच के साथ कर प्रणाली को सरल करने के लिए जीएसटी लागू हुआ था तो उस समय वे संसद सदस्य थे और छठी वर्षगांठ के अवसर पर उनके पास प्रदेश के आबकारी एवं कराधान विभाग का प्रभार है। उन्होंने कहा कि देश की कर प्रणाली को सरल बनाने और इंस्पेक्टरी राज को खत्म करने में जीएसटी एक बेहतरीन व्यवस्था साबित बनी है। इससे नागरिकों पर कर का बोझ कम हुआ और सरल व्यवस्था से इंडस्ट्री जगत की सुविधाएं भी बढ़ी।
उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में अधिकारियों, उद्योग जगत के प्रतिनिधियों तथा उपभोक्ता की मदद से इस व्यवस्था को और अधिक बेहतर बनाया जाएगा। जीएसटी की मदद से राजस्व प्राप्ति 64 हजार करोड़ रुपए से बढ़कर 1.50 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गई। जीएसटी के दायरे में नए क्षेत्रों को जोड़कर इसे ढाई करोड़ रुपए के लक्ष्य तक पहुंचाने के लिए हम सबको मिलकर काम करना होगा ताकि देश की प्रगति में हम अपना अहम योगदान दे सके। उन्होंने जीएसटी अधिकारियों को लिटिगेशन संबंधी मामलों में सहायता के लिए लॉ ऑफिसर्स की नियुक्ति और रोड साइड मोबिलिटी को बेहतर करने के लिए नए संसाधनों को बढ़ाने की बात भी कही।
यह भी पढ़ें - Bahadurgarh : पैसे मांगना पड़ा महंगा, जान से मारने व झूठा केस दर्ज कराने की मिली धमकी
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS