उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला 21 दिसंबर को करेंगें शिकायत समिति की बैठक

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की अध्यक्षता में जिला विकास भवन स्थित सभागार में बुधवार 21 दिसंबर को दोपहर 12 बजे जिला जनसंपर्क एवं शिकायत समिति की बैठक होगी.उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की अध्यक्षता में जिला विकास भवन स्थित सभागार में बुधवार 21 दिसंबर को दोपहर 12 बजे जिला जनसंपर्क एवं शिकायत समिति की बैठक होगी. बैठक में 19 शिकायतें हैं। इनको लेकर चौटाला संबंधित विभाग के अधिकारियों से जवाब-तलबी करेंगे। इनमें पहली शिकायत गांव बहलबा के नव निर्वाचित सरपंच ज्ञानी राम समेत कई और पीड़ितों ने बताया है कि गांव के सुरेश शर्मा से उनका फसली लेनदेन था। लेकिन वह गत 8 जून को अपने परिवार समेत घर से लापता हो गया है। सुरेश ने करीब 200 कराेड़ रुपये किसानों के लिए डकार लिए। ऐसा आरोप शिकायत में लगाया गया है। लापता व्यापारी की गिरफ्तारी को लेकर पीड़ित लगातार पुलिस से अनुरोध करते आ रहे हैं। पिछले बैठक में यह मामला लोगों ने उठाया था। लेकिन अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
दो: दूसरी शिकायत जन स्वास्थ्य विभाग से संबंधित है। इसमें नगर निगम पार्षद डिम्पल जैन ने बताया कि उसके वार्ड में आमत्तौर पर सीवरेज जाम हाेने की शिकायत रहती है। जन स्वास्थ्य विभाग ने सीवरेज व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त नहीं करता। पिछली मीटिंग में पार्षद जैन ने यह मुद्दा तब भी काफी जोर शाेर से उठाया था, जब परिवेदना समिति की बैठक की अध्यक्षता गृह मंत्री अनिल विज करते थे। विज के सामने मामला रखे जाने के बाद भी आज तक वार्ड नंबर 16 के सीवर जन स्वास्थ्य विभाग ने ठीक नहीं करवाए। अधिकारी हर बैठक में तर्क देते रहते हैं कि समस्या का समाधान करवा दिया जाएगा। लेकिन आज तक ऐसा हुआ नहीं।
तीन: तीसरी शिकायत गांव भगवतीपुर के जय प्रकाश ने की है। इसमें इन्होंने बताया है कि वर्ष 2019 में गांव चांदी में 10 एकड़ जमीन पट्टे पर लेकर खेती की हुई थी। फसल खराब हो गई। लेकिन बीमा कम्पनी ने क्लेम नहीं दिया। जबकि उन्होंने दस एकड़ बीमा रोहतक केंद्रीय सहकारी बैक लिमिटेड के माध्यम से करवाया। खेत में जो फसल बोई गई थी, वह बीमा कम्पनी के रिकॉर्ड में दर्ज नहीं की गई। किसान का कहना है कि उन्होंने तो जो फसल बोई थी, उसका ही बीमा करवाया था। लेकिन फसल इंश्योरेंस कम्पनी के रिकॉर्ड में दूसरी दूसरी फसल की खेती दर्शाई गई।
चार: कलानौर के प्रतुल आनंद ने सिविल सर्जन कार्यालय रोहतक की शिकायत में कहा है कि कलानौर की पीएचसी बालंद, बनियानी, कराैंथा, पिलाणा को काहनौर की सीएचसी में शिफ्ट करने का अनुरोध किए हुए काफी लंबा समय बीत चुका है। लेकिन आज तक इस मांग पर स्वास्थ्य विभाग ने कार्रवाई नहीं की। शिकायतकर्ता का कहना है कि कलानौर को एसडीएच का दर्जा दिया जा चुका है। इसलिए कलानौर की सभी पीएचसी को काहनौर से अटैच करने पर कई गांवों के लोगों स्वास्थ्य सेवाएं अच्छे से मिल पाएंगी।
पांच- पांचवी शिकायत जन स्वास्थ्य विभाग से है। इसमें सलारा मोहल्ला राेहतक के विवेक ने बताया है कि उनके माेहल्ला में पीएनबी एटीएम के सामने वाली गली में सीवर कई महीने से जाम हैं। इसी वजह से आए दिन इनमें लीकेज होती रहती है। जिससे वजह से जमीन दलदली हो गई है। यहां कभी भी कोई अनहोनी होने का अंदेशा विवेक ने जताया है।
छह: यह शिकायत खरक जाटायन के पुष्पेंद्र, कमान सिंह, सुरेंद्र व अन्य की है। इसमें इन्होंने कहा है कि उनके गांव में सरकारी स्कूल के भवन का निर्माणउ करवाया जा रहा है। जिसमें निम्न स्तर की निर्माण सामग्री प्रयोग की जा रही है। भवन के पिलर टेढ़े-मेढ़े, छत की स्लेब में दो ही परत दी गई हैं।
सातवीं: गांव खिडवाली के राजकुमार ने पुलिस ने टिटौली गांव के कई व्यक्तियों के खिलाफ जालसाजी का मामला दर्ज किया गया। लेकिन अभी तक सभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
आठवीं: यह शिकायत भी पुलिस को लेकर उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के समक्ष रखी जाएगी। इसमें सेक्टर एक की बिमला देवी का कहना है कि उसके पति आजाद सिंह को चोटें मारी गई। अर्बन एस्टेट थाना में मामला दर्ज करवाया। डेढ़ साल तक इलाज करवाने के बाद उनके पति की माैत हो गई, यह बिमला देवी ने अपनी शिकायत में बताया है। इनका कहना है कि दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग पीड़ित ने की है।
नौंवी शिकायत सेक्टर चार के रामकिशन ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की, दसवीं शिकायत में एडवोकेट शिवलाल कत्याल की, ग्याहरवीं अटायल के संजय कुमार की, बाहरवीं बालंद के नरेंद्र की, तेहरवीं काहनौर के रमेश कुमार और अन्य की, 14वीं खेड़ी साध के महेंद्र की, 15वीं सेक्टर 2-3 की कैलाश देवी की, 16वीं आर्य नगर के राजेंद्र कुमार की, 17वीं शिकायत गांव सिसरौली के सरपंच सज्जन सिंह की है। इसमें इन्होंने कहा कि हरिजन बस्ती क मैन गली में हमेशा गंदा पानी भरा रहता है। पंचायत विभाग को शिकायत की पर समस्या का समाधान नहीं करवाया। 18वीं शिकायत पशुपालन विभाग की गांव काहनौर के रणधीर सिंह ने और 19 वीं शिकायत सनसिटी के बलजीत सिंह ने की है। इसमें इन्हाेंने बताया है कि सेक्टर 34-35-36 और 38-ए से गंदे पानी की निकासी नहीं है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS