Deputy CM दुष्यंत बोले : सभी हवाई पट्टियों की सुरक्षा की जाए सुनिश्चित, अग्निशमन वाहनों की करें तैनाती

Haryana : उपमुख्यमंत्री हरियाणा दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे राज्य की सभी हवाई पट्टियों की सुरक्षा सुनश्चिति करें, इसके लिए बेशक सुरक्षा गार्ड नियुक्त किया जाएं या स्थानीय पुलिस की मदद ली जाए। उन्होंने नागरिक उड्डयन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देश दिए। साथ ही प्रदेश की सभी एयर-स्ट्रिप्स पर एटीएस (एयर ट्रैफिक कंट्रोल), फायर-सिस्टम, हैंगर समेत विभिन्न सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा की।
उन्होंने इन एयर-स्ट्रिप्स पर फायर-टेंडर को जल्द से जल्द जारी करने के निर्देश दिए ताकि एयर स्ट्रिप्स पर प्लेन लेंडिंग आदि सुरक्षित हो सकें। इन फायर-टेंडर काे एमरजेंसी में आस -पास के क्षेत्र में भी उपयोग में लाया सकेगा जिससे प्रदेश के नागरिकों के जान -मॉल की हिफ़ाजत करने में सहयोग मिलेगा। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों भिवानी तथा बाछौद ,नारनौल एयर स्ट्रिप्स का दौरा किया था, जहां पर उन्होंने पायलट का प्रशिक्षण ले रहे युवाओं से बात की और उनकी समस्याओं के बारे पूछा था। उपमुख्यमंत्री ने इन प्रशक्षिणार्थियों द्वारा बताई गई समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि कोई ऐसा प्रस्ताव तैयार किया जाए, जिससे अधिक से अधिक हरियाणा के युवाओं को पायलट का प्रशक्षिण दिया जा सके। हरियाणा में नागरिक उड्डयन विभाग द्वारा कई प्रोजेक्टस पर कार्य किया जा रहा है, भविष्य में प्रदेश में तेजी से सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेगा।
यह भी पढ़ें - 53 वर्षीय व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, बाथरूम में पड़ा मिला शव
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS