Deputy CM दुष्यंत बोले : मिलर्स का कलस्टर बनने पर इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए 85 प्रतिशत धनराशि देगी सरकार

Deputy CM दुष्यंत बोले : मिलर्स का कलस्टर बनने पर इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए 85 प्रतिशत धनराशि देगी सरकार
X
  • मिलरों, आढ़तियों के सहयोग से पूर्व में निपटाया गया खरीद का कार्य
  • प्रदेश में सकारात्मक माहौल के परिणाम स्वरूप मिलर्स की संख्या हुई दोगुणी

Kaithal : उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पूर्व में मिलरों, आढ़तियों के सहयोग से खरीद का कार्य व्यवस्थित ढंग से निपटाया गया है। इसी प्रकार इस बार भी खरीद कार्य को सुचारू रूप से चलाते हुए जहां समय पर किसानों की पेमेंट की जाएगी, उसी प्रकार आढ़तियों की आढ़त भी तय समय अनुसार देने का कार्य किया जाएगा। प्रदेश में बनाए गए सकारात्मक माहौल के परिणाम स्वरूप मिलर्स की संख्या करीब 800 से बढ़कर 1600 हुई है। मिलर्स अगर सर्वे करवाकर नक्शा तैयार करके कलस्टर बनाएंगे तो वहां पर इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए सरकार द्वारा 85 प्रतिशत धनराशि देने का कार्य किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि समय पर केंद्र सरकार को चावल की डिलवरी देने वाले मिलर्स को प्रोत्साहित करने का कार्य किया जाएगा। सरकार ने उद्योगों को बढ़ावा देने की दिशा में कार्य करते हुए सफलता हासिल की है। मिलर्स सीएलयू के लिए जिस समय फीस भरेगा, उस समय डीटीपी विभाग द्वारा तुरंत एनओसी के लिए कार्य किया जाएगा। मिलर्स आढ़तियों का सहयोग करते हुए आने वाले सीजन में उठान व अनलोडिंग के लिए कार्य में सहयोग करेंगे तो पूरी खरीद प्रक्रिया जल्द संपन्न हो जाएगी। सरकार का प्रयास है कि 25 अक्तूबर तक पूरी खरीद कार्य प्रक्रिया को संपन्न करवाकर समय पर सभी का भुगतान कर दिया जाएगा। 20 सितंबर को धान तथा 25 सितंबर को बाजरे की खरीद के लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखा गया है। सरकार की धान खरीद के लिए सभी तैयारियां पूरी हैं।

पीडल से टटियाणा तक बनने वाले बाईपास निर्माण का कार्य होगा जल्द शुरू

उन्होंने कहा कि पीडल से टटियाणा तक करीब 46 करोड़ रुपए की धनराशि से बाईपास का निर्माण किया जाएगा, जिसकी भूमि अधिग्रहण, रजिस्ट्री की प्रक्रिया लगभग 80 प्रतिशत पूरी हो चुकी है, जिसे जल्द निपटाकर निर्माण कार्य शुरू होगा। इस बाईपास के बनने से जहां शहर में जाम की स्थिति से निजात मिलेगी, वहीं क्षेत्र का समूचित विकास होगा। करीब 12 किलोमीटर के इस बाईपास के लिए 66 फुट जमीन अधिग्रहित की जा रही है, जिसमें से 33 फुट की सड़क बनाई जाएगी। साथ ही दोनों और पौधा रोपण किया जाएगा। यह बाईपास पीडल से शुरू होकर चीका, कलर माजरा, बदसुई होता हुआ टटियाणा स्टेट हाईवे पर मिल जाएगा।

यह भी पढ़ें - हरियाणा सरकार 11 जेलों में लगाएगी इंडियन ऑयल रिटेल आउटलेट ईंधन स्टेशन पंप

Tags

Next Story