एक्शन मोड में डिप्टी सीएम दुष्यंत : स्कूल प्रिंसिपल किया सस्पेंड, 20 रुपये यूनिट बिजली देने पर प्राइवेट कोलोनाइजरों को चेतावनी

फरीदाबाद। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला फरीदाबाद में एक्शन मोड में नजर आए। प्राइवेट कोलोनाइजर पर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सख्ती दिखाई। उन्होंने कहा कि बिजली के दाम 20 रूपये प्रति यूनिट से भी अधिक वसूलने पर भी लोगों बिजली नहीं दी जा रही। बीपीटीपी एलाईट प्रीमियम के प्रबंधन से नाराज लोगों ने डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला सेगुहार लगाई थी। जिस पर उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बीपीटीपी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सरकारी दाम पर बिजली मुहैया करवाएं। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अन्यथा कानूनी कार्रवाई होगी। वे जिला लोक संपर्क एवं परिवार समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने फायर सेफ्टी एनओसी को लेकर ढिलाई बरतने वाले विभागों पर सख्ती दिखाई। उन्होंने हरियाणा के सभी जिलों में सरकारी भवनों की फायर सेफ्टी एनओसी के आदेश भी जारी कर दिए हैं। सभी प्राइवेट अस्पतालों, स्कूलों को भी फायर सेफ्टी एनओसी के आदेश केंद्र एवं राज्य सरकार के सभी भवनों, कार्यालयों को फायर सेफ्टी पुख्ता करने के निर्देश भी दिए। पीएफ बिल्डिंग के अधिकारियों को अगले दो घंटे में एनओसी के लिए आवेदन करने के निर्देश भी दिए।
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि ऐसा न करने पर अधिकारी खुद को सस्पेंड माने। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला फरीदाबाद जिला के सभी भवनों और कार्यालयों को आवेदन के लिए 3 दिन का समय दिया है। प्रदेश के बाकि भवनों और कार्यालयों को एक महीने का समय पिछली बैठक में निर्देश दिए थे। पालना न करने पर सख्ती दिखाई। सरकारी स्कूल कौराली के तत्कालीन प्रिंसिपल को सस्पेंड किया। स्कूल में विभिन्न विकास कार्यों के निर्माण में लापरवाही के चलते सस्पेंड किया है। प्रिंसिपल पर लापरवाही और धांधली के आरोप लगे थे। ग्रिविएंस कमेटी की बैठक में सुनवाई के बाद प्रिंसीपल को सस्पेंड किया है। दुष्यंत ने अधिकारियों को कहा कि जिस अधिकारी को जो भी दायत्वि शिकायतों से संबंधित दिया गया है। वह उसे गंभीरता से पूरा करना सुनश्चिति करें और शिकायत की बारीकी से जांच करें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS