डिप्टी सीएम का भाजपा नेता बीरेंद्र सिंह पर पलटवार

- बोले : उठते, बैठते, सोते बीरेंद्र सिंह को देती है जेजेपी
- घोटालों के आरोप लगाना विपक्ष का काम, साबित करके दिखाए
Jind : भाजपा नेता बीरेंद्र सिंह द्वारा उचाना से दुष्यंत के चुनाव न लड़ने की बात लिख कर देने के बयान पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) ने पलटवार करते हुए कहा कि मुझे लगता है कि बीरेंद्र सिंह की आज ऐसी स्थिति हो गई है कि उठते, बैठते, सोते बस जेजेपी, दुष्यंत दिखता है। बीरेंद्र सिंह मेरे से बड़े है, मैं उनका मान-सम्मान करता हूं, हम जरूर राजनीति विरोधी रहे हैं और आगे भी रहेंगे।
इनेलो नेता अभय चौटाला द्वारा उचाना से इनेलो द्वारा सीएम पद उम्मीदवार उतारे जाने के बयान पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि ये बहुत अच्छी बात है। मैं कहता हूं कि सभी पार्टी अपने सीएम के दावेदार उचाना से विधानसभा चुनाव में उतारे और रोमांचक मुकाबला चुनाव में होगा। उचाना हलके में अलेवा, डाहोला, उचाना मंडी में 60 कार्यक्रमों में वो गए। देर रात तक कार्यक्रम आयोजित हुए, इससे खुद अंदाजा लगाया जा सकता है कितना लोगों का समर्थन मिल रहा है। क्योंकि अभी कोई चुनाव कार्यक्रम नहीं है फिर भी देर रात तक लोग कार्यक्रम आयोजित कर रहे है।
विपक्ष द्वारा गठबंधन टूटने के बयान पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि गठबंधन को साढ़े तीन साल से ऊपर का समय हो गया है। सारे विपक्षी सिर्फ एक ही बात कहते है कि गठबंधन टूटेगा, लेकिन गठबंधन चल रहा है। घोटालों के आरोप विपक्ष लगाता रहा है लेकिन कोई भी साबित नहीं कर पाया। हमने जांच भी करवाई। जो लोगों का प्यार हमें मिल रहा है वो विपक्ष को हजम नहीं हो रहा। उचाना विकास के मामले में निरंतर आगे बढ़ रहा है।
यह भी पढ़ें - आजादी अमृत कार्यक्रमों की श्रृंखला में हरियाणा ने पाया तीसरा स्थान
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS