Deputy CM बोले : हिसार एयरपोर्ट से देश के कई शहरों तक उड़ान भरने की तैयारी

- गुरुग्राम हेलीपोर्ट को जल्द किया जाएगा शुरू
- सिविल एविएशन विभाग और राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ की चर्चा
Haryana : उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि गुरुग्राम (Gurugram) हेलीपोर्ट राज्य सरकार का महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है और इसको जल्द ही शुरू किया जाएगा। केंद्र सरकार की उड़ान योजना के तहत हिसार एयरपोर्ट से देश के विभिन्न प्रमुख शहरों के लिए हवाई यात्रा आरंभ की जाएगी। अधिकारी यथाशीघ्र इसको अमलीजामा पहनाने के लिए जुट जाएं। डिप्टी सीएम सोमवार को सिविल एविएशन विभाग और राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। उन्होंने गुरुग्राम हेलीपोर्ट से संबंधित अधिकारियों द्वारा सुझाई गई विभिन्न साइट्स के बारे में चर्चा की।
दुष्यंत चौटाला ने उड़ान योजना के तहत हिसार एयरपोर्ट से शुरू किए जाने वाले रूट्स की चर्चा करते हुए कहा कि हिसार से दिल्ली, चंडीगढ़, आदमपुर (पंजाब), देहरादून, गोरखपुर, जयपुर, अमृतसर, कुल्लू, जम्मू समेत अन्य शहरों के लिए हवाई उड़ान शुरू किए जाने की संभावनाएं तलाश की जाए। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 अप्रैल 2017 को नागर विमानन मंत्रालय के प्रमुख कार्यक्रम क्षेत्रीय संपर्क योजना उड़ान की शुरुआत की थी। इस योजना की शुरुआत टियर-2 और टियर-3 शहरों में उन्नत विमानन संरचना और एयर कनेक्टिविटी के साथ ह्लउड़े देश का आम नागरिक की परिकल्पना के बाद आम नागरिकों की आकांक्षाओं को पूरा करने के उद्देश्य से हुई थी।
उन्होंने बताया कि उड़ान के तहत पूरे देश में 220 गंतव्यों (हवाई अड्डे, हेलीपोर्ट, वाटर एरोड्रोम) को वर्ष 2026 तक 1000 मार्गों के साथ पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है ताकि देश के बिना संपर्क वाले गंतव्यों को हवाई संपर्क प्रदान किया जा सके। इस योजना ने भारतीय विमानन उद्योग के परिवर्तन में एक बड़ी भूमिका निभाई है। वह दिन दूर नहीं जब रेल परिवहन और सड़क परिवहन के साथ-साथ नागर विमानन हरियाणा में परिवहन का आधार बन जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS