उद्योगपितयों से मिलेंगे डिप्टी सीएम, पूछेंगे क्या-क्या चाहिए सहूलियतें, कैसे बढ़ाएंगे रोजगार

चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ऐसी पोलिसी (Policy) बनाने को लेकर गंभीर है जो निवेशकों को प्रदेश में अधिक से अधिक उद्योग लगाने के लिए आकर्षित करे तथा उद्योगपतियों को उनके कार्य सरल व सहज ढ़ंग से करने में सहायक सिद्ध हो।
उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, जिनके पास उद्योग एवं वाणिज्य विभाग का प्रभार भी है, ने मंगलवार को फिर चंडीगढ़ में उद्योग विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ 'हरियाणा इंटरप्राइजिज प्रमोशन पोलिसी-2020' को लेकर मंथन किया।
उप-मुख्यमंत्री को बताया गया कि विभाग द्वारा राज्य के उद्योगपतियों (Industrialists) की एसोसिएशनों को 'हरियाणा इंटरप्राइजिज प्रमोशन पोलिसी-2020' बनाने के लिए सुझाव देने हेतु पत्र लिखे थे, जिनमें से कई के सुझाव आए हैं।
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि वे खुद भी राज्य के जिलों में जाकर उद्योगपतियों की एसोसिएशनों से मशविरा करेंगे कि सरकार की ओर से उद्योगों को और क्या-क्या सहूलियतें दी जा सकती हैं ताकि उनके उद्योग खूब फलें-फूलें और प्रदेश के युवाओं को अधिक रोजगार मिल सके। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि 'कन्फ्रडेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्रीज' (सीआईआई) तथा एसोचैम जैसी औद्योगिक एसोसिएशनों को भी पोलिसी के लिए अपने सुझाव देने के लिए पत्र लिखें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS