50 हजार रुपये में डोल गया उप आबकारी एवं कराधान आयुक्त का ईमान, रिश्वत लेता गिरफ्तार

बहादुरगढ़। भ्रष्टाचार की शिकायत के आधार पर की गई छापामार कार्रवाई में हरियाणा राज्य सतर्कता ब्यूरो ने बहादुरगढ़ में तैनात झज्जर जिले के उप आबकारी एवं कराधान आयुक्त (डीईटीसी) राजा राम नैन को जीएसटी सर्टीफिकेट जारी करने के बदले एक निजी फर्म के कर्मचारी से 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। रिश्वत की यह रकम विजीलेंस की टीम को आरोपित डीईटीसी की मेज की दराज से प्राप्त हुई।
आरोपित को गिरफ्तार करने के बाद विजीलेंस की टीम उसे झज्जर जिला मुख्यालय स्थित विजीलेंस कार्यालय लेकर आई। बाद में रोहतक विजीलेंस से एसपी राजेश फौगाट झज्जर पहुंचे और पूरे मामले की जांच-पड़ताल की। बाद में मीडिया के सामने ही विजीलेंस एसपी राजेश फौगाट ने आरोपित की गिरफ्तारी किए जाने की पुष्टि की। मामले मेें मिली जानकारी अनुसार गुरूग्राम के शंकरलाल नामक व्यक्ति ने विजीलेंस को सूचना दी थी कि डीईटीसी राजाराम ने उसे जीएसटी रिफंड के लिए पचास हजार रुपये की रिश्वत की मांग की है। इसी सूचना पर विजीलेंस द्वारा एक टीम का गठन किया गया। जिसके बाद आरोपित की गिरफ्तारी के लिए बहादुरगढ़ के तहसीलदार श्रीनिवास को बतौर ड्यूटी मजिस्ट्रेट तैनात किया गया।
आरोपित को रंगे हाथों पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया और योजना के मुताबिक शिकायतकर्ता को निशान युक्त पचास हजार रुपये बतौर रिश्वत देने के लिए थमाए। जैसे ही शिकायतकर्ता ने डीईटीसी राजाराम को रिश्वत की यह रकम थमाई तो उसने तुरंत इसे मेज की दराज में रख लिया। इशारा मिलते ही विजीलेंस इंस्पेक्टर बिजेंद्र की टीम ने आरोपित को रंगे हाथों काबू करते हुए उसकी दराज से रिश्वत की रकम भी बरामद कर ली। बाद में आरोपित को विजीलेंस विभाग की टीम झज्जर ले आई। यहां कागजी कार्यवाई पूरी किए जाने के बाद आरोपित को बृहस्पतिवार को अदालत में पेश किए जाने की बात कही गई।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS