जन स्वास्थ्य विभाग का डिप्टी सुपरिटेंडेंट रिश्वत लेता गिरफ्तार

जन स्वास्थ्य विभाग का डिप्टी सुपरिटेंडेंट रिश्वत लेता गिरफ्तार
X
फतेहाबाद जिले में तैनात आरोपी डिप्टी सुपरिटेंडेट शमशेर सिंह द्वारा रिश्वत की यह राशि जलघरों की मरम्मत के बिलों को पास करवाने की एवज में ली जा रही थी।

फतेहाबाद। विजिलेंस टीम ने फतेहाबाद में जनस्वास्थ्य विभाग कार्यालय में छापेमारी कर विभाग के उप अधीक्षक शमशेर सिंह को एक ठेकेदार से 4 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी अधिकारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

विजिलेंस के डीएसपी राकेश कुमार ने बताया कि अग्रसैन कालोनी फतेहाबाद निवासी नवनीत जनस्वास्थ्य विभाग में ठेकेदारी का काम करता है। उसने वर्ष 2021 में जनस्वास्थ्य विभाग में गांवों में डिग्गियां की मुरम्मत व नई डिग्गीयां बनाने का काम किया था। इस काम के कुल 23 लाख रुपये के बिल में कुछ बिल अभी पेंडिंग पड़े थे। दो दिन पहले जब वह डिप्टी सुपरीडेंट शमशेर सिंह के पास पेंडिंग बिल पास करवाने गया तो अधिकारी ने ये बिल पास करने की एवज में उससे 8 हजार रुपये रिश्वत की मांग की।

इसमें से 4 हजार रुपये नवनीत ने मौके पर दे दिए और बकाया आज देने थे। इससे पहले ही नवनीत ने इस बारे विजीलेंस को शिकायत कर दी। शिकायत के बाद विजीलेंस ने इस बारे उपायुक्त को सूचना दी और उपायुक्त द्वारा डीडीए राजेश सिहाग को ड्यूटी मेजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया। नवनीत बकाया 4 हजार रुपये देने जब अधिकारी के कार्यालय में गया और जैसे ही यह पैसे दिए, उसी समय विजिलेंस टीम ने छापेमारी कर अधिकारी को रंगे हाथों पकड़ लिया। विजिलेंस द्वारा आरोपी अधिकारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। विजिलेंस की इस टीम में डीएसपी राकेश कुमार के साथ थानेदार मनमोहन सिंह, एचसी कुलदीप सिंह व मनदीप शामिल थे।

Tags

Next Story