गुरुग्रंथ साहिब बेअदबी मामला : जांच के लिए डेरा सच्चा सौदा पहुंची पंजाब की एसआईटी

हरिभूमि न्यूज. सिरसा
पंजाब के बुर्ज जवाहर सिंह वाला जिला फरीदकोट में गुरु ग्रंथ साहिब बेअदबी मामले में एसआईटी जांच के लिए सोमवार सुबह सिरसा पहुंची। सिरसा पुलिस को आमद दर्ज करवाने के लिए टीम सदस्य चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के फैकल्टी हाऊस में पहुंचे। यहां सिरसा पुलिस अधीक्षक डॉ. अर्पित जैन भी उनके साथ मौजूद रहे। करीब एक घंटा तक यहां आपसी बातचीत हुई। इसके बाद टीम डेरा सच्चा सौदा के लिए रवाना हो गई। टीम का नेतृत्व आईजी सतेंद्र पाल सिंह कर रहे हैं। उनके साथ बटाला के एसएसपी मुखविंद्र सिंह भुल्लर, क्षेत्र के डीएसपी व अन्य सदस्य शामिल हैं।
गौरतलब है कि 2 जून 2015 में पंजाब के बुर्ज जवाहर सिंह वाला जिला फरीदकोट में गुरुग्रंथ साहिब की बेअदबी का मामला सामने आया। इस मामले में डेरा सच्चा सौदा के लोगों के जुड़े होने की बात भी सामने आई। जिसके बाद एसआईटी टीम का गठन किया गया। इस मामले में डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम से भी सुनारिया जेल में पंजाब की एसआईटी ने पूछताछ की थी। राम रहीम से 114 सवाल पूछे गए थे। इनमें डेरे की कमाई, प्रोपर्टी, नोटबंदी के दौरान पुरानी करेंसी बदलवाने समेत पूरे कामकाज के बारे में राम रहीम ने जिम्मेदारी मैनेजमेंट कमेटी पर डाली थी। राम रहीम ने एसआईटी से कहा था कि वे सिर्फ सत्संग करने तक सीमित हैं। बाकी डेरे की देखरेख से लेकर हर तरह का हिसाब मैनेजमेंट कमेटी देखती है। इसके बाद एसआईटी ने पूछताछ के लिए डेरा प्रबंधकों को बुलाया था, लेकिन वे सेहत कारणों का हवाला देकर नहीं आए।
एसआईटी अब से पूर्व उन्हें 3 बार समन कर चुकी है। इसी मामले में आज एसआईटी टीम सिरसा पहुंची। यहां डेरा सच्चा सौदा में टीम डेरे की चेयरपर्सन विपासना इंसां और सीनियर वाइस चेयरमैन डॉ. पीआर नैन से पूछताछ करनी है। आईजी सतेंद्र पाल सिंह ने बताया कि जांच के लिए सिरसा पहुंचे। जांच पूरी करने के बाद इस बारे में जानकारी दे पाएंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS