वापस इंटेलिजेंस ब्यूरो में जाना चाहते हैं हरियाणा के डीजीपी, गृह विभाग काे लिखा पत्र

हरियाणा पुलिस महानिदेशक ( डीजीपी) मनोज यादव ने हरियाणा सरकार के गृह विभाग को एक पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्हाेंंने कहा है कि वे हरियाणा काडर छोड़कर वापस इंटेलिजेंस ब्यूरो में जाना चाहते हैं। डीजीपी मनोज यादव ने गृह सचिव, राजीव अरोड़ा और गृह मंत्रालय हरियाणा सरकार और एडिशनल चीफ सेक्रेटरी को यह पत्र लिखा है। उन्हाेंने लिखा कि वे हरियाणा सरकार से डेपुटेशन छोड़कर इंटेलिजेंस ब्यूरो में जाना चाहते हैं। डीजीपी ने टवीट भी किया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि पिछले 28 महीनों से, मैंने हरियाणा के नागरिकों की सेवा में डीजीपी के रूप में अपनी क्षमता के अनुसार अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया है। अब आईबी संकेत करता है और मैं करियर और पारिवारिक आवश्यकताओं के कारण भारत सरकार में वापस जाना चाहता हूं। मैंने हरियाणा सरकार से मुझे वापस जाने की अनुमति देने का अनुरोध किया है।
For the past 28 months, I have discharged my duties to the best of my ability as DGP in the service of citizens of Haryana. Now the IB beckons & I wish to go back to GoI due to career & family requirements. I have made a request to the Hry Govt to permit me to go back. Jai Hind🇮🇳 pic.twitter.com/Hpwqowwgbb
— DGP Haryana Police (@DGPHaryana) June 22, 2021
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS