कई प्रदेशों के वांछित बदमाश गिरफ्तार, भारी मात्रा में मिले हथियार

हरिभूमि न्यूज.भिवानी
पुलिस के सीआईए स्टाफ वन भिवानी ने हरियाणा, पंजाब, राजस्थान व दिल्ली प्रदेश में वांछित संपत नेहरा व काला जठेडी गैंग के शार्प शूटर 50000 रुपये के इनामी आरोपित राजेश ढाणी केहरा व उसका साथी 5000 के इनामी आरोपी बंसी लाल उर्फ बंसी सहित एक अन्य आरोपित को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उक्त आरोपितों के कब्जे से छह पिस्टल, एक बंदूक, 79 जिंदा कारतूस तथा बुलेट प्रूफ जैकेट बरामद की है। फिलहाल पुलिस तीनों आरोपितों से पूूछताछ कर रही है।
पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह ने बताया कि सीआईए स्टाफ वन भिवानी के इंचार्ज निरीक्षक योगेश कुमार के नेतृत्व वाली टीम के इंचार्ज सहायक उप निरीक्षक राजेश कुमार 24 फरवरी को ईशरवाल टी पॉइंट बहल मौजूद थे। सूचना प्राप्त हुई कि एक जीप में तीन वांछित अपराधी गांव कासनी से शेरला होते हुए ढाणी केहरा जाएंगे। पुलिस टीम द्वारा सूचना की महत्वता को देखते हुए गांव शेरला में कच्चे रास्ते पर नाकाबंदी करके एक बिना नंबर की जीप को रुकवा कर उसमें सवार तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।
आरोपितों की पहचान राजेश पुत्र मेवा सिंह वासी ढाणी केहरा थाना बहल जिला भिवानी, बंशीलाल पुत्र छेलु राम वासी बड़ासर बड़ी थाना राजगढ़ राजस्थान व अशोक पुत्र सुबे सिंह वासी ईशरवाल थाना तोशाम जिला भिवानी के रूप में हुई है। आरोपितों के कब्जे से एक-एक अवैध पिस्तौल व चार-चार जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस टीम द्वारा जीप की तलाशी लेने पर जीप में सीट के नीचे एक बंदूक दुनाली बरामद की गई। वहीं जीप में पीछे रखे काले बैंग को खोल कर चेक करने पर बैग में से चार देसी पिस्तौल व कुल 79 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस टीम ने तलाशी के दौरान बैग से चार पिस्तौल देशी, 07 खाली मैगजीन व कुल 79 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। गाड़ी से दो बुलेट प्र्रूफ जैकेट, दो वाकी टाकी सेट, 7 मोबाइल फोन, एक डोंगल व एक बिना नंबर की जीप को पुलिस कब्जे में लिया है। आरोपी राजेश ढाणी केहरा पर हरियाणा, दिल्ली, पंजाब व राजस्थान में हत्या, हत्या का प्रयास, अपहरण, लूट, चोरी, शस्त्र अधिनियम आदि विभिन्न धाराओं के तहत करीब 12 केस दर्ज हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS