हरियाणा में एस्मा लगाने के बावजूद सफाई कर्मचारी पीछे हटने को तैयार नहीं, हड़ताल से सफाई व्यवस्था चरमराई

हरियाणा में एस्मा लगाने के बावजूद सफाई कर्मचारी पीछे हटने को तैयार नहीं, हड़ताल से सफाई व्यवस्था चरमराई
X
सफाई कर्मियों की पिछले पांच दिन से हड़ताल चल रही है। सफाई का कामकाज ठप होने से दीपावली पर्व के मौके पर सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। शहरों में जगह-जगह हर चौक चौराहे पर कूड़ा ही कूड़ा नजर आ रहा है। लोगों में भी इससे रोष है।

Haryana : इस बार त्योहारी सीजन में सफाई कर्मचारियों की हड़ताल ने रंग में भंग डाल दिया है। हरियाणा सरकार के मुख्य सचिव की अपील का कर्मचारी नेताओं पर कोई असर नहीं है। इतना ही नहीं उन्होंने अपनी हड़ताल को 26 अक्टूबर तक बढ़ा दिया। एस्मा को ठेंगा दिखाते हुए इसे जारी रखने का ऐलान कर दिया है। सफाई कर्मियों की पिछले पांच दिन से हड़ताल चल रही है। सफाई का कामकाज ठप होने से दीपावली पर्व के मौके पर सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। शहरों में जगह-जगह हर चौक चौराहे पर कूड़ा ही कूड़ा नजर आ रहा है। लोगों में भी इससे रोष है।

फतेहाबाद में रविवार को सुबह एसडीएम आफिस के सामने देवीलाल मार्केट में पुलिस व जिला प्रशासन के कर्मचारी सुबह 3 बजे ही पहंुच गए थे ताकि समय रहते गंदगी उठाई जा सके। नगरपरिषद के कर्मचारी पहुंचे, इस दौरान सफाई कर्मचारी भी आ गए। तहसीलदार राजेश गर्ग, नगरपरिषद के ईओ ऋषिकेश व सीएसआई मुकेश शर्मा मौके पर पहुंचे हुए थे लेकिन प्रशासन ने जेसीबी की मदद से वहां से कूड़ा उठाना चाहा तो परिषद कर्मचारियों के पास ट्राली तक नहीं थी। इस दौरान सफाई कर्मचारी भी नारेबाजी करने लगे।

सफाई कर्मचारी नेता नरेश शास्त्री और उनके साथियों ने आरोप लगाया है कि सरकार उनकी हड़ताल को तोड़ने का प्रयास कर रही है। राज्य की मनोहर सरकार द्वारा प्रदेश के शहरों और कस्बों में सफाई का संकट कूड़े के ढेर की समस्या होती देख सूबे में एसेंशियल सर्विसेज मैनेजमेंट एक्ट लागू कर दिया गया है लेकिन आंदोलनकारी पीछे हटने को तैयार नहीं है।हरियाणा सरकार ने सफाई कर्मचारियों द्वारा पीछे नहीं हटने के कारण इसका विकल्प ढूंढा है। कूड़े के ढेरों और त्योहारी सीजन को ठीक निकालने के लिए पुलिस की सुरक्षा में सफाई का काम होगा। निजी ठेकेदारों और सफाई कर्मियों के साथ फायर ब्रिगेड पुलिस होमगार्ड के अलावा रोडवेज के चालक को से काम लिया जाएगा।

इतना ही नहीं हरियाणा सरकार की ओर से हाल ही में स्थापित किए गए हरियाणा कौशल रोजगार निगम द्वारा तय किए रेट पर सफाई कर्मचारियों से मदद ली जा रही है। और दूसरी और इन सफाई कर्मियों से भी भिड़ंत के लिए नियमित कर्मचारी तैयार हैं। उन्होंने मशीनों से सफाई किए जाने का विरोध करने का ऐलान कर दिया है। कई स्थानों पर कर्मचारियों के बीच में सफाई के काम को रोकने के दौरान भिड़ंत और हाथापाई की सूचनाएं मिल रही हैं।

समस्या समाधान नहीं हुआ आंदोलन करेंगे तेज

सर्व कर्मचारी संघ के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष सुभाष लांबा का कहना है कि सफाई कर्मचारियों ने कई बार अपने मांग पत्र दिए और हरियाणा के शहरी नगर निकाय मंत्री को सारी समस्या से अवगत करा कर हल निकालने की मांग की थी लेकिन कोई सुनवाई नहीं होने के कारण उन्हें सड़कों पर उतरना पड़ रहा हैं। लांबा का दावा है कि 40 हजार कर्मचारियों द्वारा आंदोलन को तेज किया जाएगा सोमवार को हड़ताल जारी रहेगी और कर्मचारी अपने सफाई उपकरण लेकर हड़ताल जारी रखेंगे प्रदर्शन करेंगे।


Tags

Next Story