बहादुरगढ़ में टेंडर के बावजूद कम नहीं हुआ बंदरों का उत्पात

बहादुरगढ़ में टेंडर के बावजूद कम नहीं हुआ बंदरों का उत्पात
X
रोजाना 2-4 लोग अस्पताल मरहम पट्टी कराने व इंजेक्शन लगवाने पहुंच रहे हैं। शहर की अग्रवाल कॉलोनी सहित अन्य स्थानों पर बंदरों के झुंड से लोग खौफजदा हैं।

Bahadurgarh News : बहादुरगढ़ नगर परिषद द्वारा मैराथन कवायद के बाद किए गए टेंडर के बावजूद बंदरों के उत्पात से शहर के लोग परेशान हैं। बंदरों की बढ़़ती संख्या से लोग त्रस्त हैं। प्रतिदिन बंदरों द्वारा लोगों को काटने की घटनाएं बढ़़ रही हैं। रोजाना 2-4 लोग अस्पताल मरहम पट्टी कराने व इंजेक्शन लगवाने पहुंच रहे हैं। शहर की अग्रवाल कॉलोनी सहित अन्य स्थानों पर बंदरों के झुंड से लोग खौफजदा हैं। लगातार नगर प्रशासन से बंदरों को पकड़ने की मांग कर रहे हैं।

जी हां, शहर की विभिन्न कॉलोनियों में घरों की छतों पर ही नहीं, बल्कि गलियों में भी बंदरों के झुंड के झुंड बैठे रहते हैं। गलियों में हर समय बंदर उत्पात मचाते बंदरों के कारण लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। बिजली की केबिल पर झूलना, घरों में घुसकर बर्तन कपड़े आदि कीमती सामान ले जाकर नुकसान पहुंचाना, गलियों में छोटे बच्चों को काटकर सामान छीनकर ले जाने से लोग परेशान हैं। पिछले दिनों नगर परिषद ने बंदर पकड़ने के लिए टेंडर अलॉट किया था। लेकिन अभी तक बंदरों को पकड़े जाने की दिशा में कोई विशेष प्रगति नहीं हुई। देवेंद्र, आशीष, अमित, पिंकी, प्रवीण, अरुण व रवींद्र आदि ने नगर परिषद प्रशासन से बंदरों को अविलंब पकड़वाने की मांग की है।

ये भी पढ़ें- हरियाणा-दिल्ली सीमा पर हालात हो रहे बदतर, टीकरी बॉर्डर पर परिवहन व्यवस्था पूरी तरह बेपटरी



Tags

Next Story