केवाईसी के नाम पर पूछी डिटेल, खाते से निकाल लिए पांच लाख

केवाईसी के नाम पर पूछी डिटेल, खाते से निकाल लिए पांच लाख
X
साइबर फ्रॉड की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। इसके प्रति सावधान रहने के लिए पढ़ाया जा रहा पाठ किसी काम नहीं आ रहा है। आनंद नगर के एक व्यक्ति को साइबर ठगों ने केवाईसी के नाम पर बैंक डिटेल पूछने के बाद 5 लाख रुपए का चूना लगा दिया।

रेवाड़ी। साइबर फ्रॉड की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। इसके प्रति सावधान रहने के लिए पढ़ाया जा रहा पाठ किसी काम नहीं आ रहा है। आनंद नगर के एक व्यक्ति को साइबर ठगों ने केवाईसी के नाम पर बैंक डिटेल पूछने के बाद 5 लाख रुपए का चूना लगा दिया। सिटी पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी।

जितेंद्र ने पुलिस को दर्ज शिकायत में बताया कि उसका एसबीआई में बैंक खाता है। उसके पास 23 जनवरी को एक मैसेज आया, जिसमें केवाईसी नहीं होने पर उसका खाता बंद करने की बात लिखी थी। मैसेज में एसबीआई का लोगो होने के कारण उसने मैसेज पर विश्वास कर लिया। इसके बाद मैसेज वाले नंबर से ही उसके पास फोन आया। फोन करने वाले ने उसे बातों में उलझाते हुए बैंक खाते की डिटेल पूछ ली। बातों में उलझकर उसने सारी डिटेल बता दी। बाद में उसके पास एक मैसेज आया, जिसमें उसके खाते से पांच लाख रुपए निकाले जाने की बात सामने आई। बैंक शाखा से संपर्क करने पर उसे ठगी का पता चला। पुलिस ने उसकी शिकायत पर केस दर्ज करने के बाद उस खाते का पता लगाने के प्रयास शुरू कर दिए, जिसमें यह रकम ट्रांसफर की है।

बैंक नहीं मांगते खातों की डिटेल

बैंको की ओर से बढ़ते साइबर फ्रॉड को देखते हुए बार-बार अपने ग्राहकों को इस बात से अवगत कराया जाता है कि वह किसी को अपने खातों की डिटेल नहीं दें। बैंक कभी भी ग्राहकों से खातों की डिटेल नहीं पूछते। इसके बावजूद साइबर ठगी को अंजाम देने वाले लोग खाताधारकों को अपने माइंडगेम में फंसाने में कामयाब हो रहे हैं।

Tags

Next Story