नरवाना में सीवरेज व्यवस्था नहीं सुधरी तो पार्षदों ने एक्सईएन कार्यालय के बाहर डाल दिया कूड़ा, जींद-पटियाला राष्ट्रीय राजमार्ग भी किया जाम

नरवाना में सीवरेज व्यवस्था नहीं सुधरी तो पार्षदों ने एक्सईएन कार्यालय के बाहर डाल दिया कूड़ा, जींद-पटियाला राष्ट्रीय राजमार्ग भी किया जाम
X
खफा पार्षदों ने दो डंफर कूड़ा कर्कट के मंगवा कर कार्यकारी अभियंता कार्यालय के बाहर डाल दिए और गेट पर ताला जड़ कर नारेबाजी भी की। काफी देर तक कोई अधिकारी वहां पर नहीं पहुंचा तो पार्षद नारेबाजी करते हुए जींद-पटियाला नेशनल हाइवे पर आ गए और जाम लगा दिया। नप प्रतिनिधि तथा पार्षदों का कहना था कि सीवरेज सिस्टम के ठप होने के कारण पूरे शहर की दुर्दशा हो चुकी है। जनस्वास्थ्य विभाग इसे गंभीरता से नहीं ले रहा है।

हरिभूमि न्यूज. जींद

नरवाना में बिगड़ी सीवरेज व्यवस्था को लेकर नप अध्यक्षा प्रतिनिधि व पार्षदों ने मंगलवार को जमकर बवाल काटा। खफा पार्षदों ने जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता कार्यालय के बाहर कूड़ा के डंफर उडेल दिए और नारेबाजी की। जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के न आने के कारण जींद-पटियाला मार्ग पर जाम भी लगा दिया। जाम लगने की सूचना पाकर नरवाना के तहसीलदार विजय मौके पर पहुंचे और उन्होंने जींद के कार्यकारी अभियंता से बातचीत कर समस्या के समाधान का आश्वासन देकर जाम खुलवाया।

नरवाना में सीवरेज व्यवस्था के चरमराने से सड़कों पर गंदा पानी बहता रहता है। जिससे दुकानदार तथा यहां के रहने वाले लोग भी काफी परेशान हैं। नप अध्यक्षा तथा पार्षदों ने जनस्वास्थ्य विभाग को सीवरेज व्यवस्था को दुरूस्त करने की अपील की थी। बावजूद इसके व्यवस्था नहीं सुधरी तो नप अध्यक्षा प्रतिनिधि विशाल मिर्धा के नेतृत्व में दर्जनभर से ज्यादा पार्षद जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता कार्यालय पर पहुंचे। वहां पर न तो कार्यकारी अभियंता मिले और न ही विभाग के एसडीओ मिले। खफा पार्षदों ने दो डंफर कूड़ा कर्कट के मंगवा कर कार्यकारी अभियंता कार्यालय के बाहर डाल दिए और गेट पर ताला जड़ कर नारेबाजी भी की। काफी देर तक कोई अधिकारी वहां पर नहीं पहुंचा तो पार्षद नारेबाजी करते हुए जींद-पटियाला नेशनल हाइवे पर आ गए और जाम लगा दिया।


नप प्रतिनिधि तथा पार्षदों का कहना था कि सीवरेज सिस्टम के ठप होने के कारण पूरे शहर की दुर्दशा हो चुकी है। जनस्वास्थ्य विभाग इसे गंभीरता से नहीं ले रहा है। जाम लगने तथा पार्षदों के बिफरने की सूचना पाकर तहसीलदार विजय कुमार मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बताया कि नरवाना के कार्यकारी अभियंता छुट्टी पर हैं। जींद के कार्यकारी अभियंता को अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। बुधवार को उनसे बातचीत की जाएगी। जिसके बाद समस्या का निदान करवा दिया जाएगा। जिस पर पार्षद जाम खोलने को राजी हो गए। लगभग आधा घंटे लगे जाम के कारण यात्रियों तथा वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा।


जनस्वास्थ्य विभाग नरवाना के एसडीओ प्रदीप कुमार ने बताया कि हनुमान नगर में सीवरेज की समस्या थी। जिसे ठीक किया जा रहा है। धर्मसिंह कालोनी, आजाद नगर, शास्त्री नगर में काफी पशु पाले जाते हैं। जिनका गोबर सीवरेज में जाता है और सीवरेज को ब्लॉक कर देता है। नगर परिषद को पशु डेयरियों को बाहर निकालने का कार्य करना चाहिए। सीवरेज के लिए 120 करोड़ का प्रपोजल बना कर भेजा हुआ है। जिसे अभी तक मंजूरी नहीं मिली है।


खफा पार्षदों से बातचीत करते नरवाना के तहसीलदार विजय कुमार।


Tags

Next Story