Dev Uthani Ekadashi 2021 : 14 नवंबर से फिर बजेंगी शहनाई, शुरू होंगे मांगलिक कार्य, इस साल 13 दिन शुभ मुहूर्त

हरिभूमि न्यूज. बहादुरगढ़
वैवाहिक आयोजनों का लंबा इंतजार खत्म होने जा रहा है। देवोत्थान एकादशी ( Dev Uthani Ekadashi 2021 ) पर 14 नवंबर से शादी विवाह और मांगलिक कार्य शुरू हो जाएंगे। इस साल नवंबर व दिसंबर में करीब 13 दिन शुभ मुहूर्त हैं। बेटा-बेटी वाले वैवाहिक समारोह को शादी अंदाज में आयोजित करने की अंतिम तैयारियों में जुटे हुए हैं।
हिंदू धर्म में मांगलिक कार्य व वैवाहिक कार्यक्रमों के लिए शुभ मुहूर्तों का विशेष महत्व होता है। पिछली बार कोरोना काल में लगी बंदिशों के चलते सीमित संख्या में व नियमों के पालन के साथ ही वैवाहिक कार्यक्रम हुए थे। इस बार स्थितियां सामान्य होने से वैवाहिक आयोजन धूमधाम से किए जाएंगे। दरअसल, 14 नवंबर से शुरू हो रहे शादी समारोहों को लेकर शादी वाले परिवारों में उत्साह है। करीब डेढ़ दो साल से कोरोना महामारी से पस्त वैवाहिक आयोजनों से जुड़े कारोबार में उमंग देखने को मिल रही है। समारोह स्थल सज-संवर चुके हैं। सजावट के कारोबार से जुड़ी टीमांे ने समारोह के लिए कलर थीम के हिसाब से गेट, गैलरी को डेकोरेट करवाया है। फूलों का डेकोरेशन बाजार भी चमक रहा है। बैंडबाजों की दुकानों पर भी रिहर्सल हो रही है। नवंबर में 19, 20, 21, 28, 29 व 30 तारीख तथा दिसंबर में 1, 7, 11 व 13 तारीख को शुभ मुहूर्त हैं। इससे जुड़े लोगांे को सब कुछ सामान्य होने पर अच्छे कारोबार का विश्वास है।
इवेंट मैनेजर वनिका राठी के अनुसार कोरोना काल के दौरान वैडिंग से जुड़े व्यवसाय संकट में आ गए थे। अब धीरे-धीरे ही सही, यह व्यवसाय पटरी पर आने लगा है। चूंकि मांगलिक व वैवाहिक कार्य देवोत्थान एकादशी से शुरू हो जाते हैं। महामारी के थमने से रौनक नजर आ रही है। आगे अच्छे कारोबार की उम्मीद को लेकर मैरिज हॉल संचालक, फ्लॉवर डेकोरेटर, बैंड वाले और हलवाई आदि उत्साहित हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS