राजकीय स्कूलों में कराए गए विकास कार्यों का होगा ऑडिट, शिक्षा परियोजना परिषद ने पत्र किया जारी, अचानक पहुंचेगी टीम

कुलदीप संधू. जींद। प्रदेश के विभिन्न राजकीय स्कूलों में कराए गए विकास कायोंर् का ऑडिट कराया जाएगा। यह ऑडिट हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा करवाया जाएगा। इसके लिए विभागीय टीमों के जिले बदल दिए गए हैं। जींद जिले के स्कूलों के ऑडिट के लिए सोनीपत से टीम आएगी जबकि जींद की टीम कैथल जिले के स्कूलों का आडिट करेगी। परिषद के स्टेट प्रोजेक्ट कोआर्डिनेटर की ओर से सभी जिलों के प्रोजेक्ट कोआर्डिनेटर को पत्र जारी कर जरूरी निर्देश जारी किए गए हैं।
शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से भेजे गए पत्र में बताया गया है कि स्कूलों में टीम औचक निरीक्षण करने पहुंचेगी। पहले से कोई शेड्यूल नहीं रहेगा। इसके लिए स्कूल मुखिया पहले से ही अपनी तैयारी रखनी होगी। टीम की ओर से स्कूलों में कराए गए कायोंर् के बिलों का मिलान किया जाएगा। सभी तरह के रजिस्टर पहले ही तैयार करने होंगे। किसी रजिस्टर या स्टॉक में गड़बड़ी मिलने पर होने वाली कार्रवाई के लिए स्कूल मुखिया खुद जिम्मेदार होंगे।
स्कूलों के वेस्ट सामान व कंडम वाहन की भी जानकारी ली जाएगी
स्कूल जो विभिन्न कार्यों के लिए मिली ग्रांट, फंड की विशेष चेकिंग होनी है। स्कूलों के वेस्ट सामान व कंडम वाहन की भी जानकारी ली जाएगी। टीम में एक अकाउंट आफिसरए दो अकाउंटेंटए जिला परियोजना समन्वयक को शामिल किया गया है। ऑडिट में पारदर्शिता के लिए विभागीय अधिकारियों के जिले बदल दिए गए। टीम ऑडिट रिपोर्ट परिषद के ऑडिट सेल हेडक्वार्टर को सबमिट करेगी। ऑडिट को लेकर समग्र शिक्षा, फाइनेंशियल मैनेजमेंट की ओर से गाइडलाइन जारी की गई है। इसके अनुसार ही ऑडिट टीम को अपना ऑडिट पूरा करना है। तय मानकों को भी हेडक्वार्टर सेल की टीम परखेगी। ऑडिट में कैश, बैंक बुक, लेजर, चेक इश्यू रजिस्टर, सैलरी रजिस्टर, बैंक पासबुक, स्टॉक रजिस्टर, टीए, डीए रजिस्टर, मैनुअल समग्र शिक्षा मेनटेन रजिस्टर चेक होंगे।
कौन सी टीम कहां करेगी निरीक्षण
पंचकूला की टीम अंबाला, अंबाला की टीम यमुनानगर, यमुनानगर की टीम पंचकूला, कैथल की टीम कुरुक्षेत्र, जींद की टीम कैथल, पानीपत की टीम सोनीपत, सोनीपत की टीम जींद, करनाल की टीम पानीपत, रोहतक की टीम झ'जर, झ'जर की टीम रेवाड़ी, फरीदाबाद की टीम पलवल, गुरुग्राम की टीम मेवात, रेवाड़ी की टीम महेंद्रगढ़, हिसार की टीम फतेहाबाद, फतेहाबाद की टीम सिरसा, महेंद्रगढ़ की टीम भिवानी, मेवात की टीम चरखी दादरी, पलवल की टीम गुरुग्राम, भिवानी की टीम रोहतक, कुरुक्षेत्र की टीम करनाल, सिरसा की टीम हिसार आडिट पर जाएगी।
जींद जिले के स्कूलों के ऑडिट के लिए सोनीपत से टीम आएगी : डीपीसी
समग्र शिक्षा अभियान की डीपीसी सुमित्रा देवी ने बताया कि जींद जिले के स्कूलों के ऑडिट के लिए सोनीपत से टीम आएगी। निरीक्षण बिल्कुल औचक रहेगा। हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से प्रदेश के विभिन्न राजकीय स्कूलों में कराए गए विकास कायोंर् का ऑडिट कराया जाएगा। इसके लिए विभागीय टीमों के जिले बदल दिए गए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS