सोनीपत के अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचीं डीजी हेल्थ, नर्सिंग स्टाफ को फटकार, बोलीं- चौथी बार आई हूं, फिर भी सुधार नहीं

हरिभूमि न्यूज : सोनीपत
स्वास्थ्य विभाग की महानिदेशक डा. सोनिया त्रिखा ने बुधवार को नागरिक अस्पताल के आपातकालीन वार्ड समेत कई वार्डों का निरीक्षण किया। आपातकालीन वार्ड में बिस्तरों की ऊंचाई कम होने व नर्सिंग रूम में रजिस्टरों की संख्या सीमित नहीं होने के कारण महानिदेशक ने नर्सिंग स्टाफ को फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि वह चौथी बार अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में निरीक्षण करने आई हैं, उसके बावजूद स्थिति में सुधार लाने के लिए कोई कदम नहीं उठाया जा रहा। इस पर सिविल सर्जन डॉ. जयकिशोर व उप चिकित्सा अधीक्षक डॉ. गिन्नी लांबा को अस्पताल में व्यवस्था सुधारने के निर्देेश दिए।
इससे पहले महानिदेशक डॉ. सोनिया त्रिखा निमार्णाधीन वात्सल्य केंद्र में निरीक्षण करने पहुंची। अस्पताल प्रबंधन की ओर से जल्द ही वात्सल्य केंद्र की शुरूआत की जाएगी। इस केंद्र में एसएनसीयू ( स्पेशल न्यू बोर्न केयर यूनिट ) में भर्ती होने वाले प्री-मैच्योर व कमजोर नवजात बच्चों के साथ उनकी माताओं को भी भर्ती किया जा सकेगा। इसके लिए उन्होंने सिविल सर्जन को बच्चों की देखभाल के लिए दो और विशेषज्ञ चिकित्सकों की स्थाई तौर पर ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए। वहीं अस्पताल में सार्वजनिक-निजी साझेदारी ( पीपीपी ) मोड पर लगने वाले कैथ लैब को लेकर चर्चा की। इस पर महानिदेशक ने सिविल सर्जन को कैथ लैब के लिए दोबारा प्रस्ताव देने के निर्देश दिए।
हटाए गए ठेका स्वास्थ्य कर्मियों ने प्रदर्शन करके सौंपा ज्ञापन
सिविल सर्जन कार्यालय के बाहर हटाए गए ठेका स्वास्थ्य कर्मियों ने प्रदर्शन किया। इसके बाद उन्होंने महानिदेशक डॉ. सोनिया त्रिखा को मांगपत्र सौंपकर दोबारा नौकरी पर रखने की मांग की। इस पर महानिदेशक ने कहा कि वह पहले ही उनकी मांग को सरकार तक पहुंचा चुकी है। ठेका स्वास्थ्य कर्मियों की तरफ से मिले ज्ञापन को भी सरकार तक भेज दिया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS