DGP Haryana : आईपीएस शत्रुजीत कपूर बने हरियाणा के नए पुलिस महानिदेशक

Haryana DGP : आईपीएस शत्रुजीत कपूर (IPS Shatrujeet Kapoor) को हरियाणा का नया पुलिस महानिदेशक (DGP) बनाया गया है। वे प्रशांत कुमार अग्रवाल (PK Agrawal) की जगह लेंगे। हरियाणा सरकार (Haryana Government) ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है ।
21 अक्टूबर 1966 को जन्मे शत्रुजीत कपूर हरियाणा कैडर से 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। इस समय एंटी करप्शन ब्यूरो के डीजी के पद पर तैनात थे। हरियाणा पुलिस में उनकी इमेज एक तेजतर्रार और सख्त पुलिस अफसर की है। वे मुख्यमंत्री मनोहर लाल की पसंद हैं। कपूर को दो साल के न्यूनतम कार्यकाल के लिए हरियाणा के पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है वह 31 अक्टूबर 2026 को सेवानिवृत्त होंगे।
#HaryanaGovt has appointed Sh Shatrujeet Singh Kapoor, IPS as Director General of Police, Haryana with immediate effect.#Haryana #DIPRHaryana pic.twitter.com/Yy0lwYpcTw
— DPR Haryana (@DiprHaryana) August 16, 2023
बता दें कि हरियाणा के डीजीपी पीके अग्रवाल 15 अगस्त को रिटायर हो गए थे। जिन तीन नामों पर संघ लोक सेवा आयोग ने मुहर लगाई थी, उनमें शत्रुजीत कपूर, मोहम्मद अकील और आरसी मिश्रा का नाम शामिल था। तीनों आईपीएस अधिकारियों में वरिष्ठता में शत्रुजीत कपूर तीसरे नंबर हैं।
ये भी पढ़ें- MBBS छात्रा के साथ बस में अश्लील हरकत, मोबाइल फोन छीना
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS