DGP शत्रुजीत कपूर बोले : अपनी वर्दी का करें सम्मान, भ्रष्टाचार नहीं किया जाएगा बर्दाश्त

- भ्रष्टाचार में संलिप्त पाए जाने पर कर्मचारी पर की जाएगी कड़ी कार्रवाई
- पुलिस के नियंत्रण अधिकारी से मांगा जाएगा स्पष्टीकरण
Ambala : पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने कहा कि हरियाणा सिविल सेवा के नियम 2016 के तहत नियंत्रण अधिकारी का यह उत्तरदायित्व है कि उसके अधीनस्थ कर्मचारी ईमानदारी व निष्ठाभाव के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। यदि कोई पुलिसकर्मी किसी भी प्रकार के भ्रष्टाचार संबंधी गतिविधि में संलिप्त पाया जाता है तो उसके खिलाफ ठोस कार्रवाई की जाएगी। साथ ही संबंधित नियंत्रण अथवा पर्यवेक्षण अधिकारी की भी जिम्मेदारी तय करते हुए उनसे स्पष्टीकरण मांगा जाएगा। पुलिस महानिदेशक अंबाला रेंज के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों, थाना प्रभारी तथा पुलिसकर्मियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने बैठक में अंबाला, यमुनानगर व कुरुक्षेत्र के फीडबैक सेल के टॉप परफोर्मिंग पुलिस थानों के प्रभारियों को शाबाशी दी, जबकि लो परफार्मिंग पुलिस थाना प्रभारियों से जवाब तलब करते हुए उनसे कारण पूछा। उन्होंने पुलिस विभाग की प्राथमिकताओं का उल्लेख करते हुए सभी पुलिस अधिकारियों को अपनी ड्यूटी ईमानदारी तथा निष्ठापूर्वक निर्वहन करने के लिए कहा। उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि पुलिस विभाग में भ्रष्टाचार कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अधिकारी अपने यहां कार्यरत कर्मचारियों को अच्छा माहौल देते हुए उनका मार्गदर्शक बने। सबसे पहले अधिकारी खुद रोल मॉडल बने ताकि अधीनस्थ पुलिसकर्मियों को आपसे अच्छा काम करने की प्रेरणा मिले। वे अच्छा और ईमानदारी से काम करने वालो की हौसला अफजाई करे और लापरवाही बरतने वालों से सख्ती से निपटे।
उन्होंने महिला सुरक्षा को पुलिस की सर्वश्रेष्ठ प्राथमिकता बताते हुए कहा कि पुलिसकर्मी पब्लिक ट्रांसपोर्ट जैसे ऑटो, जीप या कैब आदि का डेटाबेस तैयार करते हुए ड्राइवरों की बैठक लें। उन्हें महिला सुरक्षा संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दें। महावद्यिालयों व शिक्षण संस्थानों में महिलाओं को हेल्पलाइन नंबर-1091 तथा मोबाइल एप्प-112, दुर्गा शक्ति के बारे में बताएं। उन्हें मोबाइल एप डाएनलोड करने के लिए प्रेरित करे। उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारी व कर्मचारी अपनी वर्दी का सम्मान अवश्य करें। पुलिस अधिकारी महत्वपूर्ण कार्यों की सूची तैयार करें और उन्हें समयबद्ध तरीके से पूरा करने का प्रयास करें। वे पुलिसकर्मियों को सप्ताह में कम से कम एक दिन का अवकाश अवश्य दे ताकि वे अपने परिवार के साथ समय व्यतीत कर सकें। इससे उनकी कार्य क्षमता पहले की अपेक्षा और अधिक बढ़ेगी।
उन्होंने ग्राम प्रहरियों से कहा कि नशा तस्करों को पकड़ने के लिए समय पर सूचना मिलना अत्यंत आवश्यक है ताकि तुरंत कार्रवाई की जा सके। वह अपने क्षेत्र में नशा बेचने वालों की सूची तैयार करें और जो लोग नशे की लत का शिकार हो गए हैं, उनका नशा छुड़वाने में सहयोग करें। कोई भी अपराधी अपराध करने के बाद कुछ ही मिनटों में वह स्थान छोड़ देता है लेकिन हमें सीन ऑफ क्राइम से ज्यादा फोकस उस स्थान पर करना है जहां पर वह निवास करता है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि ग्राम प्रहरी अपने अधिकार क्षेत्र में ऐसे लोगों की सूची तैयार करें जो आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त हो। जो दबंगई और दादागिरी करके लोगों में खौफ पैदा करते हो। यदि ग्राम प्रहरी का डेटाबेस मजबूत होगा तो निश्चित तौर पर ही आपराधिक गतिविधियां कम होगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS