नेताओं के साथ हो रही घटनाओं को लेकर डीजीपी कल लेंगे पुलिस अफसरों की ​अहम बैठक

नेताओं के साथ हो रही घटनाओं को लेकर डीजीपी कल लेंगे पुलिस अफसरों की ​अहम बैठक
X
प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज ने लगातार जनप्रतिनिधियों द्वारा मिलकर उनके साथ में हुई घटनाओं को लेकर पीड़ा रखे जाने के बाद इस संबंध में हरियाणा गृह विभाग को इस संबंध में दिशा निर्देश जारी किए थे।

चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा और बाकी नेताओं के साथ में हाल के दिनों में हुई घटनाओं और किसान आंदोलन के नाम पर कुछ शरारती तत्वों द्वारा कानून हाथ में लिए जाने को लेकर मंगलवार को अहम बैठक होने जा रही है। प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज ने लगातार जनप्रतिनिधियों द्वारा मिलकर उनके साथ में हुई घटनाओं को लेकर पीड़ा रखे जाने के बाद इस संबंध में हरियाणा गृह विभाग को इस संबंध में दिशा निर्देश जारी किए थे।

जिसके बाद डीजीपी हरियाणा मनोज यादव (पुलिस प्रमुख) ने 20 जुलाई को प्रदेशभर के पुलिस अफसरों की वीसी मंगलवार को रखी है। बैठक के दौरान वीसी के जरिये प्रदेश में किसान आंदोलन और प्रदर्शन, बाकी आंदोलन, कानून व्यवस्था, प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में हाल के दिनों में हुई घटनाओं, वाहन चोरी, ड्रग्स आदि विषयों को लेकर विस्तार से रणनीति तैयार की जाएगी। एडीजी कानून व्यवस्था नवदीप विर्क की ओर से जारी निर्देशों के तहत राज्य के सभी पुलिस अफसरों, आईजी, एसपी, डीसीपी सभी को इस मीटिंग के संबंध में सूचना भेजी गई है। खासतौर पर अपराध नियंत्रण और 112 की शुरुआत हो जाने के बाद में अब अपराधों पर लगाम लगाने और सियासी दिग्गजों के साथ में शरारतपूर्ण अराजक घटना करने वालों के साथ में सख्ती से निपटा जाएगा।

Tags

Next Story