Jind में ढाबा संचालक ने शराब बेचने से मना किया तो गोली मारकर की हत्या

हरिभूमि न्यूज. जींद
गांव निडाना के निकट गोहाना रोड पर बीती रात ढाबा संचालक की शराब ठेकेदारों(Liquor contractors) ने गोलियां मार कर हत्या कर दी। मृतक के भाई ने आरोप लगाया कि शराब ठेकेदार उसके भाई पर गांव में शराब बेचने का दबाव बना रहे थे। जुलाना थाना पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर पांच शराब ठेकेदारों के खिलाफ हत्या(Murder) तथा शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर धरपकड़ शुरू कर दी है।
गांव निडाना निवासी संदीप उर्फ सोनू (34) ने गांव के निकट ही गोहाना रोड पर ढाबा तथा धर्म कांटा खोला हुआ है। बीती रात संदीप अपने भाई अमनदीप व एक मजदूर के साथ ढाबे पर सोया हुआ था। मध्य रात्रि के बाद फाच्र्यूनर गाड़ी में सवार पांच शराब ठेकेदार ढाबे पर पहुंचे और चारपाई पर सोए संदीप पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें संदीप को तीन गोलियां लगी। वारदात को अंजाम देकर आरोपित फरार हो गए। संदीप के भाई अमनदीप ने उसे सामान्य अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक के भाई अमनदीप ने बताया कि गांव में शराब बंदी है। शराब ठेकेदार गांव शामलो कलां निवासी देवेंद्र, सुमित, गांव के ही नवीन, सुधीर तथा अजय उसके भाई पर अवैध रूप से शराब बेचने के लिए दबाव बना रहे थे। जबकि उसके भाई ने गांव में शराब बेचने से मना कर दिया था। जिसके चलते पांचों शराब ठेकेदारों ने रात को उसके भाई की हत्या कर दी। घटना की सूचना पाकर डीएसपी कप्तान सिंह, जुलाना थाना प्रभारी सुरेंद्र फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और हालातों का जायाज लिया। जुलाना थाना पुलिस ने मृतक के भाई अमनदीप की शिकायत पर पांचों शराब ठेकेदारों के खिलाफ हत्या तथा शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जुलाना थाना के जांच अधिकारी कुलबीर ने बताया कि शराब ठेकेदार मृतक पर शराब बेचने का दबाव बना रहे थे। जबकि मृतक उन्हें शराब बेचने से मना कर चुका था। उसी रंजिश के चलते ढाबे पर सोए व्यक्ति की हत्या की गई है। फिलहाल पांच शराब ठेकेदारों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपितों की धरपकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS