बड़ी खबर : 12 सितंबर को होने वाला धारूहेड़ा नगरपालिका का उपचुनाव स्थगित, इस कारण लगी रोक

बड़ी खबर : 12 सितंबर को होने वाला धारूहेड़ा नगरपालिका का उपचुनाव स्थगित, इस कारण लगी रोक
X

रेवाड़ी। धारूहेड़ा नगर पालिका चेयरमैन के लिए 12 सितंबर को होने वाला उपचुनाव स्थगित कर दिया गया है। चुनाव प्रचार के आखिरी दिन हाईकोर्ट ने नगर पालिका चेयरमैन कंवर सिंह के सर्टिफिकेट को योग्य ठहराया है, जिस कारण फिलहाल चुनाव पर रोक लगा दी गई है।

पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने कंवर सिंह के सर्टिफिकेट मानते हुए प्रदेश निर्वाचन आयोग के 15 मार्च को कंवर सिंह के चुनाव को रद्द करने के फैसले को रद्द कर दिया है। हाई कार्ट ने यह आदेश धारूहेड़ा नगर पालिका के पूर्व निर्वाचित चेयरमैन कंवर सिंह यादव की याचिका पर सुनवाई करते हुए दिया। इसी के साथ हाई कोर्ट सरकार व अन्य प्रतिवादी पक्ष को नोटिस जारी कर जवाब तलब कर लिया है। इस बाबत राज्य चुनाव के वकील अनिरूद सिंह शेरा ने बताया कि म्युनसिपल एक्ट 1973 की धारा 13 के तहत 30 दिसंबर को धारूहेड़ा नगर पालिका के निर्वाचित चेयरमैन कंवर सिंह यादव को तत्काल प्रभाव से पद से हटा दिया गया था। आयोग ने उनकी 10 कक्षा की मार्कशीट को गैर मान्यता प्राप्त बोर्ड की पाया था।मार्कशीट फर्जी होने के चलते कंवर को पद के लिए अयोग्य बताया गया था, क्योंकि चेयरमैन चुनाव के लिए 10वीं पास होना जरूरी है। लेकिन हाई कोर्ट ने कई जजमेंट का हवाला दे।

ज्ञात रहे कि 30 दिसंबर 2020 केे चुनाव परिणाम आने के बाद एक जनवरी को चुनाव आयोग ने बतौर निर्दलीय जीते कंवर सिंह को धारूहेड़ा नगर पालिका का चेयरमैन घोषित किया था। चार जनवरी को चुनाव में दूसरे नंबर पर रहे संदीप बोहरा ने चुनाव आयोग में उनकी 10वीं की मार्कशीट फर्जी होने की शिकायत दी थी। एसडीएम ने भी अपनी जांच रिपोर्ट में उनकी मार्कशीट को फर्जी पाया था। एसडीएम ने जांच रिपोर्ट डीसी को सौंप दी थी। डीसी ने उक्त रिपोर्ट चुनाव आयोग के पास भेज दी थी।जबकि कंवर सिंह यादव का कहना था कि उसकी 10वीं की मार्कशीट असली है। इसी आधार पर उसने अपने हटाने को हाई कोर्ट में चुनौती दी थी।

हाईकोर्ट के फैसले ने 12 सिंतबर को मतदान से 24 घंटे पहले ही उपचुनाव करवाने की कवायद को रोक दिया तथा दिसंबर 2020 में जीत दर्ज करने के बावजूद बिना शपथ के चुनाव आयोग द्वारा चुनाव रद्द करने से जीतकर भी चेयरमैन बनने से वंचित रहे कंवर सिंह के फिर चेयरमैन बनने का रास्ता साफ हो गया है। हाईकोर्ट अब इस मामले में अगली सुनवाई 13 को करेगा। धारूहेड़ा नगर पालिका उपचुनाव के सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं तहसीलदार प्रदीप देशवाल ने उपचुनाव के लिए 12 को होने वाले मतदान के टलने की पुष्टि की।


Tags

Next Story