धारुहेड़ा नगरपालिका उपचुनाव : अध्यक्ष पद के लिए भाजपा-जजपा ने इस सांझे उम्मीदवार पर खेला दांव

धारुहेड़ा नगरपालिका उपचुनाव : अध्यक्ष पद के लिए भाजपा-जजपा ने इस सांझे उम्मीदवार पर खेला दांव
X
धारूहेड़ा नगर पालिका चेयरमैन के 12 सितंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए मंगलवार को भी किसी उम्मीदवार ने नामांकन नहीं किया। अब नामांकन करने में केवल दो दिन का समय शेष बचा है।

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने विचार विमर्श कर धारुहेड़ा नगरपालिका उपचुनाव में अध्यक्ष पद के लिए राव मान सिंह को उम्मीदवार निर्धारित किया है। भारतीय जनता पार्टी और जननायक जनता पार्टी ने एक संयुक्त बयान में कहा कि धारुहेड़ा नगरपालिका के अध्यक्ष पद के लिए जेजेपी नेता राव मान सिंह पुत्र मनजीत जैलदार गठबंधन के सांझे प्रत्याशी होंगे।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि गठबंधन के उम्मीदवार के तौर पर राव मान सिंह निश्चित तौर पर जीत दर्ज करेंगे और धारुहेड़ा नगरपालिका क्षेत्र का तेजी से विकास करेंगे। जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह ने भी दावा किया कि युवा जेजेपी नेता राव मान सिंह चुनाव जीतकर धारुहेड़ा नगरपालिका के अध्यक्ष बनेंगे, और केंद्र सरकार व राज्य सरकार के सहयोग से शहर में विकास की योजनाएं लागू करेंगे। धारुहेड़ा नगरपालिका अध्यक्ष पद के लिए राव मान सिंह 2 सितंबर को नामांकन दाखिल करेंगे। नामांकन कार्यक्रम में दोनों दलों के प्रमुख नेता मौजूद रहेंगे। धारूहेड़ा नगर पालिका चेयरमैन के 12 सितंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए मंगलवार को भी किसी उम्मीदवार ने नामांकन नहीं किया। अब नामांकन करने में केवल दो दिन का समय शेष बचा है।


Tags

Next Story