धारूहेड़ा नगर पालिका उपचुनाव : कुल 15 उम्मीदवारों ने भरे नामांकन, कल नाम वापसी के बाद साफ होगी चुनावी रण की तस्वीर

हरिभूमि न्यूज : धारूहेड़ा/रेवाड़ी
धारूहेड़ा नगर पालिका चेयरमैन उपचुनाव के नामांकन के अंतिम दिन भाजपा-जजपा गठबंधन उम्मीदवार राव मान सिंह सहित बृहस्पतिवार को 9 उम्मीदवारों में अपने नामांकन पत्र दाखिल किए, जबकि बुधवार को बसपा उम्मीदवार सहित नौ ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए थे। चेयरमैन उपचुनाव के लिए कुल 15 उम्मीदवारों ने नामांकन किए हैं तथा चार सितंबर को नाम वापसी के बाद चुनाव की असली तस्वीर सामने आएगी।
नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया खत्म होने के बाद अब दिसंबर 2020 में विजेता बने कंवर सिंह के बेटे जितेंद्र यादव, दूसरे स्थान पर रहे संदीप बोहरा, तीसरे स्थान पर रहे बाबू लाल व भाजपा-जजपा उम्मीदवार राव मान सिंह तथा बसपा उम्मीदवार जितेंद्र यादव को भले ही प्रमुख उम्मीदवार माना जा रहा हो, परंतु पहली बार चुनाव मैदान में कूदे पूर्व सरपंच मंगत राम के बेटे प्रदीप मौजूम के साथ दिनेश यादव, रामनिवास, सुदर्शन व सुमेर सिंह ने चुनावी ताल चुनावी रण में चुनौती बढ़ा दी है। बृहस्पतिवार को निर्दलीय सुदर्शन कुमार पुत्र अशोक कुमार, सदीप बोहरा पुत्र शेर सिंह, बाबूलाल पुत्र शीशराम, हिना यादव पत्नी बाबूलाल, दिनेश यादव पुत्र ईश्वर सिंह, रामनिवास पुत्र प्रसादी लाल, सुनीता यादव पत्नी सन्दीप तथा सुमेर सिंह पुत्र लाल सिंह व भाजपा-जजपा उम्मीदवार राव मान सिंह पुत्र मनजीत सिंह ने नामांकन दाखिल किए।
आज नामांकन पत्र की जांच होगी तथा कल नाम वापसी के बाद उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आबंटित करने के साथ ही चुनावी रण की तस्वीर साफ हो जाएगी। जबकि बुधवार को बसपा उम्मीदवार जितेंद्र यादव के अलावा 2020 में विजेता बने कंवर सिंह के बेटे जितेंद्र यादव, पूर्व सरपंच मंगलराम के बेटे प्रदीप कुमार राव, खेमचंद अपनी पत्नी सन्नू देवी तथा जितेंद्र ने अपनी पत्नी सुदेश का भी नामांकन दाखिल किया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS