धारूहेड़ा पुलिस ने अवैध शराब के साथ दो जनों को किया गिरफ्तार, राजस्थान से बहादुरगढ़ ले जाए जा रहे थे शराब के पाउच

रेवाड़ी। थाना धारूहेड़ा पुलिस ने गाड़ी में भरकर राजस्थान से बहादुरगढ़ ले जाई जा रही अवैध शराब के पाउच बरामद किए हैं। पुलिस ने एक कार और उसमें सवार दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को पूछताछ के लिए सीआईए टीम के हवाले कर दिया है।
पुलिस के अनुसार मुखबिर ने सूचना दी थी कि एक हुडई कार में शराब भरकर राजस्थान से बहादुरगढ़ में बेचने के लिए ले जाई जा रही है। इस सूचना के बाद पुलिस ने फ्लाईओवर के पास नाकेबंदी कर दी। राजस्थान की ओर से आ रही हुंडई कार को रुकवाकर तलाशी ली तो उसमें शराब के पाउच भरे हुए थे। गिनती करने पर कार से 1600 पाउच बरामद हुए। पुलिस ने कार में सवार बहादुरगढ़ के आर्यनगर निवासी महेश और भगतसिंह पार्क कॉलोनी निवासी सोनू को गिरफ्तार कर लिया।
अजमेर में बनी हुई है शराब
पुलिस के अनुसार बरामद की गई शराब राजस्थान के अजमेर की एक डिस्टलरी में बनी हुई है। प्रदेश में पाउचों में शराब की बिक्री प्रतिबंधित है। इसके बावजूद इस तरह की शराब तस्करी किसी जहरीली शराब कांड को अंजाम भी दे सकती है। पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर आरोपी सीआईए को सौंप दिए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS