समाजसेवी हेतराम खौड़ के पुत्र ध्रुव का निधन, पैतृक गांव में किया गया अंतिम संस्कार

समाजसेवी हेतराम खौड़ के पुत्र ध्रुव का निधन, पैतृक गांव में किया गया अंतिम संस्कार
X
ध्रुव का पार्थिव शव गुरूवार को चार्टड प्लेन से सिरसा लाया गया, जहां पैतृक गांव भुर्टवाला में उनका अंतिम संस्कार किया गया।

हरिभूमि न्यूज. सिरसा : क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी,गोभक्त एवं सिंचाई विभाग के सेवानिवृत एसडीओ चौ. हेतराम खौड़ के पुत्र ध्रुव खोड़ का बुधवार को छतीसगढ़ के कोरबा में हृदयघात से निधन हो गया। वे 47 वर्ष के थे। ध्रुव का पार्थिव शव गुरूवार को चार्टड प्लेन से सिरसा लाया गया, जहां पैतृक गांव भुर्टवाला में उनका अंतिम संस्कार किया गया।

उनके अंतिम संस्कार में भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु, पूर्व चेयरमैन जगदीश चौपड़ा, हरियाणा लोक सेवा आयोग के पूर्व सदस्य डॉ. कुलबीर छिक्कारा, सिंचाई विभाग के सेवानिवृत्त अधीक्षक अभियंता सतबीर सिंह हुड्डा, मार्केट कमेटी सिरसा के पूर्व चेयरमैन हनुमान कुंडू, पूर्व जिला पार्षद अनिल खोड़ सहित, हिसार जिला परिषद के चेयरमैन सोनू डाटा समेत अनेक नेताओं ने शामिल होकर शोक जताया।

कैप्टन अभिमन्यु ने ध्रुव के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए इसे परिवार व समाज के लिए अपूर्णीय क्षति बताया और कहा कि इसकी भरपाई संभव नहीं है। राधा स्वामी सत्संग व्यास दिनोद के स्वामी संत कंवर साहब ने भी ध्रुव के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।

Tags

Next Story