जीवनदायिनी बनी डायल 112 हेल्पलाइन : पुलिस कर्मचारियों ने कुंए में गिरे व्यक्ति को निकाला बाहर, फर्स्ट एड देकर सांसे बचाई

जीवनदायिनी बनी डायल 112 हेल्पलाइन : पुलिस कर्मचारियों ने कुंए में गिरे व्यक्ति को निकाला बाहर, फर्स्ट एड देकर सांसे बचाई
X
डायल 112 पर जींद के गांव नंदगढ निवासी निर्मला ने सूचना दी थी कि उसके मकान के निकट रद्द पड़े कुंए में कोई व्यक्ति गिरा हुआ है। पुलिस टीम तुरंत माैके पर पहुंची और उसकी जान बचाई।

हरिभूमि न्यूज. जींद

डायल 112 प्रोजैक्ट लोगों के लिए काफी मददगार साबित हो रही है। सूचना के साथ चंद मिनटों में जरूरतमंद लोगों तक पुलिस कर्मी पहुंच रहे हैं। वीरवार को डायल 112 प्रोजेक्ट के तहत डयूटीरत पुलिस कर्मियों ने अपनी जान दांव पर लगाकर न केवल कुंए में गिरे व्यक्ति को बाहर निकाला, बल्कि फर्स्ट एड देकर उसकी सांसे भी वापस लौटा दी। पुलिस कर्मियों के जज्बे की भूरि भूरि प्रशंसा की जा रही है। इससे पूर्व डायल 112 के कर्मी सात दिन के मासूम को उसकी मां से मिलवा चुके हैं। साथ ही सड़क हादसों में घायल हुए लोगों को भी अस्पतालों में ले जाकर जीवनदान भी दे रहे हैं।

गांव नंदगढ कुंए में गिरा व्यक्ति, डायल 112 ने बचाई जान

डायल 112 पर गांव नंदगढ निवासी निर्मला ने सूचना दी थी कि उसके मकान के निकट रद्द पड़े कुंए में कोई व्यक्ति गिरा हुआ है। सूचना के साथ पुलिस की गाडी ईआरवी अमरजैंसी रिस्पोंस व्हीकल नम्बर 370 कुछ ही मिनटों में मौके पर पहुंच गई। ईआरवी पर डयूटीरत सिपाही संदीप अपने साथी सिपाही संदीप व इएसआई अशोक के सहयोग से कुएं में उतरा। फिर उस व्यक्ति को बाहर निकाल लिया। हालांकि पानी में रहने के चलते व्यक्ति बेसूध हो चुका था। बाहर निकालने के बाद पुलिस कर्मियों ने उसे फर्स्ट एड दी। जिसके चलते व्यक्ति की सांसे लौट आई और उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। घटना की हर जगह भूरि भूरि प्रशंसा की जा रही है।

सात दिन के मासूम को मिलवाया मां से

घरेलू विवाद के चलते टपरीवास कालोनी में मां तथा सात दिन के बेटे को अलग कर दिया गया था। जिसकी सूचना डायल 112 पर दी गई तो ईआरवी नम्बर 363 के जवान मौके पर पहुंच गए और सात दिन के मासूम को उसकी मां के पास छोडा। वहीं, रात के समय एक बुजुर्ग महिला रास्ता भटक गई। डायल 112 के जवानों ने महिला के ठोर ठिकाने का पता लगाकर उसे घर पर पहुंचाया।

डायल 112 लोगों के लिए काफी मददगार

डीएसपी पुष्पा खत्री ने बताया कि डायल 112 लोगों के लिए काफी मददगार साबित हो रही है। सूचना के साथ ही ईवीआर चंद मिनटों में मौके पर पहुंच रही है। ईवीआर नम्बर 370 के पुलिस कर्मियों ने कुंए में डूबे व्यक्ति को न केवल बाहर निकाला बल्कि उसे फर्स्ट एड देकर उसकी सांसे भी लौटाई। पुलिस अधीक्षक द्वारा ईवीआर नम्बर 370 के डयूटीरत कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा।

Tags

Next Story