झगड़ा सुलझाने पहुंची डायल 112 पुलिस टीम खुद बनी शिकार, लोगों ने मारपीट कर वर्दी फाड़ी, 23 पर केस

हरिभूमि न्यूज. जींद
गांव हमीरगढ में दो पक्षों के बीच हुए झगड़े की सूचना पाकर पहुंची डायल 112 पुलिस टीम के साथ झगड़ रहे लोगों ने दुर्व्यवहार तथा हाथापाई की। इस दौरान एक पुलिसकर्मी की वर्दी भी फट गई। घटना की सूचना पाकर गढी थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालातों का जायजा लिया। गढी थाना पुलिस ने डायल 112 की एसपीओ की शिकायत पर तीन लोगो को नामजद कर 20 अन्य के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने, दुर्व्यवहार करने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
डायल 112 टीम के एसपीओ तनवीर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी गांव हमीरगढ में दो पक्षों के बीच झगड़ा हो गया, जिस पर वह ईएचसी रमेश, सिपाही भीम के साथ गांव हमीरगढ मौके पर पहुंच गया। उस दौरान दोनों पक्षों के बीच बहस चली हुई थी। जब उन्होंने समझाने की कोशिश की तो अमित, बलिंद्र, भीरा समेत 20 अन्य लोगों ने उन्हें घेर लिया और गाली गलौच करते हुए हाथापाई पर उतर आए। जिसमें उसकी वर्दी फट गई। गढी थाना से पुलिसबल पहुंचने के चलते आरोपित फरार हो गए। गढी थाना पुलिस ने एसपीओ तनवीर की शिकायत पर अमित, बलिंद्र, भीरा को नामजद कर 20 अन्य के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने, दुर्व्यवहार करने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गढी थाना प्रभारी सुनील ने बताया कि दो पक्षों के बीच झगडा हो गया था। सूचना मिलने पर डायल 112 पर तैनात पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे थे। जिनके साथ हाथापाई तथा दुर्व्यवहार किया गया। फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है, मामले की जांच की जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS