चौकी में साेता मिला डायल 112 का स्टाफ, इंचार्ज हवलदार सस्पेंड, हवलदार व सिपाही के खिलाफ जांच के आदेश

चौकी में साेता मिला डायल 112 का स्टाफ, इंचार्ज हवलदार सस्पेंड, हवलदार व सिपाही के खिलाफ जांच के आदेश
X
सदर थाना सफीदों इलाके में डायल 112 गाडी नम्बर एचआर यूएन 99-0381 को रात को अपने इलाके में गश्त करनी थी। जबकि गाड़ी में लगे इलेक्ट्रोनिक उपकरणों को साथ लेकर स्टाफ चौकी में सोता मिला।

हरिभूमि न्यूज. जींद

सदर थाना सफीदों के एरिया में तैनात डायल 112 का स्टाफ अपने इलाके की बजाए सरफाबाद चौकी में सोया पाया गया। पुलिस अधीक्षक वसीम अकरम ने संज्ञान लेते हुए गाड़ी के इंचार्ज हवलदार को निलंबित कर लाइन हाजिर कर दिया जबकि चालक हवलदार तथा सिपाही के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।

सदर थाना सफीदों इलाके में डायल 112 गाडी नम्बर एचआर यूएन 99-0381 को रात को अपने इलाके में गश्त करनी थी। एएसपी नितिश अग्रवाल रात को गश्त पर निकले हुए थे। जब उन्होंने डायल 112 गाड़ी का निरीक्षण किया तो उसमे स्टाफ मौजूद नहीं था। बल्कि गाड़ी में लगे इलेक्ट्रोनिक उपकरणों को गाड़ी में तैनात स्टाफ अपने साथ लेकर सरफाबाद चौकी में सोया पाया गया। गाडी पर इंचार्ज हवलदार जितेंद्र, चालक हवलदार विनोद कुमार, सिपाही कृष्ण कुमार तैनात थे। डयूटी में लापरवाही बरतने पर एएसपी ने तीनों के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की। जिसके आधार पर पुलिस अधीक्षक वसीम अकरम ने गाड़ी इंचार्ज हवलदार जितेंद्र को निलंबित कर दिया जबकि चालक विनोद व सिपाही कृष्ण कुमार के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।

एसपी वसीम अकरम ने कहा कि डायल 112 पर तैनात तीन पुलिस कर्मी गाड़ी की बजाए सरफाबाद चौकी में सोए मिले। जिस पर गाड़ी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया गया है जबकि चालक व सिपाही के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि डयूटी में लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुलिस कर्मी अपनी डयूटी इमानदारी तथा धैर्य के साथ करें।

Tags

Next Story