Thank You Dial-112 : मात्र 5 मिनट में पहुंचकर हरियाणा पुलिस ने बचाई सड़क हादसे में घायल युवक की जान

हरिभूमि न्यूज : नारनौल
पुलिस की इमरजेंसी रिस्पांस एंड सपोर्ट सिस्टम डायल 112 ( Dial 112 ) वाहनों पर तैनात कर्मचारी इस सेवा को सफल बनाने के लिए दिन रात ड्यूटी कर रहे हैं। रविवार को थाना शहर नारनौल की डायल 112 की टीम ने मात्र पांच मिनट में दुर्घटना स्थल पर पहुंचकर गंभीर रूप से घायल हुए युवक को अस्पताल पहुंचाकर जीवनदान दिया। टीम ने इसकी सूचना स्वजनों को भी दी। हादसा नारनौल शहर क्षेत्र में हुआ था।
रविवार रात के समय करीब आठ बजकर 50 मिनट पर थाना शहर नारनौल क्षेत्र में तैनात डायल 112 गाडी के प्रभारी उप निरीक्षक रामफल, सिपाही राकेश कुमार व एसपीओ सुमेर की टीम को सड़क दुर्घटना में घायल युवक के संबंध में सूचना मिली। डायल 112 एसइआरसी पंचकूला से मिली सूचना के आधार पर थाना शहर नारनौल के एरिया में तैनात इमरजेंसी रिस्पॉन्स गाड़ी तत्परता से मौका पर पहुंची और पांच मिनट के अंदर ही घायल को अस्पताल पहुंचाकर इलाज शुरू करवाया। इस हादसे के बाद मौजूद लोगों ने पुलिस के इस सहयोग के लिए उन्हें थैंक्यू कहा और ऐसे ही निरंतर कार्य करने के लिए सहयोग मांगा।
मुसीबत आने पर पुलिस से संपर्क करें
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हरियाणा पुलिस ( Haryana Police ) के सेवा, सुरक्षा और सहयोग के स्लोगन को सार्थक करते हुए जिला पुलिस ने ऐसा ही एक उदाहरण पेश किया है। एसपी ने आमजन से कहा कि किसी भी प्रकार की मुसीबत आने पर या किसी भी प्रकार के अपराध के बारे में पता चलने पर डायल 112 पर कॉल करके पुलिस से संपर्क करके सहायता लें। डायल 112 लगातार काम कर रही है। सुरक्षा के साथ हादसों में घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। दुर्घटनाओं पर मौके पर तुरंत पहुंचकर घायलों को समय पर अस्पताल पहुंचाया है।
112 की पुलिस टीम ने हादसे में घायल महिला और बच्चे को पहुंचाया अस्पताल
सड़क दुर्घटनाओं में घायलों के लिए डायल 112 की टीम वरदान साबित हो रही है। सड़क दुर्घटना में घायल की सूचना मिलते ही 5 मिनट में डायल 112 दुर्घटना स्थल पर पहुंची और हादसे में घायल महिला और बच्चे को समय पर उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। डायल 112 पर दुर्घटना की सूचना मिलते ही न केवल पुलिस टीम बिना देरी के मौके पर पहुंची, बल्कि मोटरसाइकिल सवार एक युवक को अस्पताल तक पहुंचाया। वहीं समय पर अस्पताल पहुंचने की वजह से घायल महिला और बच्चे का इलाज समय पर शुरू हो पाया। हादसा महेंद्रगढ़ से कुराहवटा रोड़ हुआ था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS