रोटरी क्लब की अच्छी पहल : सरकारी फीस के बराबर 1300 रुपये में मिलेगी डायलिसिस सुविधा

हरिभूमि न्यूज : नारनौल
जिला के लिए अच्छी खबर है। मरीजों को डायलिसिस की सुविधा सरकारी फीस के बराबर रेट पर मिलेगी। यह ड्रीम प्रोजेक्ट रोटरी क्लब ने धरातल पर उतार दिया है। रोटरी इंटरनेशल के सहयोग से नारनौल सिटी प्रधान हितेंद्र शर्मा ने जुलाई-2021 में कागजी वर्क शुरू किया था। एक साल पूरा होने से पहले इसे रोटरी क्लब ने पूरा करके दिखा दिया है। करीब 80 लाख की लागत वाले इस प्रोजेक्ट को बस स्टैंड के सामने विजय अस्पताल में दूसरी मंजिल पर स्थापित किया है। यहां चार डायलिसिस मशीने लगाई गई हैं। पूरी तरह एयर कंडीशनड है। अन्य छह बेड की भी सुविधा की गई है। यह सुविधा नारनौल में मिलने से मरीजों को रेवाड़ी या दूसरे जिला में नहीं जाना पड़ेगा। सरकारी फीस के बराबर महज 1300 रुपये में मरीज यह सुविधा मिल सकेगी।
इस सुविधा का शुभाारंभ साउथ रेंज के एडीजीपी एम रवि किरण ने किया। उन्होंने रिबन काटते हुए कहा कि रोटरी क्लब क्षेत्र की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था है, जो समय-समय पर जनहित के मुद्दों पर काम करते हुए लोगों की भलाई के लिए कार्यरत रहती है। कार्यक्रम अध्यक्ष संजीव राय मेहरा ने कहा कि इंटरनेशनल संस्था रोटरी क्लब में नारनौल शाखा का एक विशेष स्थान है। संस्था की ओर से प्रस्तावित किसी भी बडे़ से बडे़ प्रोजेक्ट के लिए रोटरी क्लब सदस्य तुरंत तैयार रहते हैं। जोनल सैक्रेट्ररी प्रवीण संघी ने बताया कि करीब 80 लाख रुपये की लागत के इस प्रोजेक्ट के तहत अस्पताल में चार डायलिसिस मशीनें लगाई गई हैं।
उन्होंने बताया कि इससे पहले यहां से मरीजों को डायलिसिस के लिए रेवाड़ी व अन्य दूर के शहरों में जाना पड़ता था किंतु अब ऐसे मरीजों को यह सुविधा नारनौल में ही मिल सकेगी। इस सुविधा की कीमत सरकारी दर के बराबर मात्र 1300 रुपये तय की गई है। कार्यक्रम की अध्यक्षता रोटरी के पूर्व डिस्ट्रक्टि गवर्नर अनूप मित्तल ने की। विशेष अतिथि के रूप में रोटरी के पूर्व डिस्ट्रक्टि गवर्नर विनय भाटिया, संस्था के अगले गवर्नर अशोक कंटूर व समाजसेवी डा. विजय यादव उपस्थित रहे।
इनका रहा मुख्य सहयोग
इस विशिष्ठ कार्य में अपना योगदान देने वाले नीरज भुटानी, गौरव आहूजा, अजीत जालान, विजय जिंदल, हितेश वर्मा, हितेन्द्र मित्तल, हितेन्द्र शर्मा, डॉ एमएम रावत, डॉ विनीत यादव, संजय गर्ग, पारस चौधरी, राजकुमार चौधरी व डॉ विजय यादव को विशिष्ठ अतिथियों की ओर से सम्मानित किया गया। असिस्टेंट गवर्नर एडवोकेट राजकुमार यादव ने इस मेगा प्रोजेक्ट के लिए अपने अस्पताल में संपूर्ण व्यवस्था उपलब्ध करवाने के लिए डा. विजय यादव व डॉ विनीत यादव का आभार प्रकट किया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS