अंबाला में फैला डायरिया, गंभीर हालत होने पर कई ग्रामीण अस्पताल में भर्ती, हरकत में आए अधिकारी

हरिभूमि न्यूज : अंबाला
अंबाला के गांव मलिकपुर में डायरिया फैल जाने से दर्जनों लोग बीमार हो गए हैं। मामला सामने आने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया। इसी वजह से गांव में जांच के लिए कई टीमें रवाना की गई हैं। अब डॉक्टर लोगों का उपचार कर रहे हैं। मिली जानकारी अनुसार गांव के दर्जनों लोग उल्टी-दस्त से ग्रसित हो गए। जिनका स्वास्थ्य केंद्र में उपचार चल रहा है। ग्रामीण ओमपाल ने बताया कि कल अचानक गांव के कई लोगों को उल्टी और दस्त की शिकायत होने लगी जिसमें उसका बेटा भी शामिल है । गांव मलिकपुर के पूनम, मनदीप, बलवंत, केसो देवी मनजीत, रामदेवी, बलजीत राम, ओमप्रकाश आदि का इलाज बराड़ा स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।
स्थिति को देखते हुए पूरा प्रशासनिक अमला गांव मलिकपुर में पहुंचा और हालात का जायजा लिया। एसडीएम विजेंद्र सिंह, एसएमओ डॉक्टर प्रतीक शर्मा, एएसएमओ डॉक्टर बीरबल और जन स्वास्थ्य विभाग के एसडीओ, जेई अमनदीप समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जहां लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई तो वहीं जनस्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर पानी की जांच की गई|। एएसएमओ डॉ. बीरबल ने बताया कि मरीजों को उपचार दिया जा रहा है। मरीजों के सैंपल लिए गए हैं। जांच के बाद ही बीमारी के बारे में बताया जा सकता है। गांव में मेडिकल कैंप लगा दिया गया है जिसमें डॉक्टरों द्वारा लोगों की जांच की जा रही है और दवाइयां दी जा रही है वही जेई अमनदीप का कहना है कि गांव में जांच की गई है कहीं पर पानी की लीकेज नहीं मिली है।
लोगों द्वारा लगाए गए अवैध कनेक्शनों को काटा जा रहा है जलापूर्ति एवं जन स्वास्थ्य विभाग के एक्सईएन अनिल चौहान ने बताया कि सूचना मिलते ही विभाग की टीम गांव में पहुंची और जांच की। उन्होंने कहा कि लोग गैर कानूनी ढंग से खुद ही नाले के बीच नलों का कनेक्शन कर लेते हैं। इसकी वजह से कई बार समस्या पैदा हो जाती है । उन्होंने कहा कि यदि पानी से संबंधित कोई भी समस्या हो तो टोल फ्री नंबर 18001805678 या स्थानीय केबल ऑपरेटर को शिकायत कर सकते हैं। अनिल चौहान ने बताया कि गांव में पहुंचे एसडीएम ने जांच की तो वहां क्लोरीन सही पाई गई। फिलहाल जांच की जा रही है या फिर गांव में बीमारी किस तरह फैली।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS