बहादुरगढ़ : स्वास्थ्य महानिदेशक ने किया सरकारी अस्पताल का निरीक्षण

Bahadurgarh News : स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. रणदीप सिंह पूनिया ने वीरवार को बहादुरगढ़ के नागरिक अस्पताल का दौरा किया। यहां उन्होंने सीएमओ ब्रह्मदीप सिंह व स्थानीय चिकित्सा अधिकारियों के साथ तमाम वार्डों का बारीकी से निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाएं परखीं। अस्पताल के अधिकारियों और विशेषज्ञों की मीटिंग लेकर सेवाओं के संबंध में गहनता से चर्चा की। कुछ समस्याओं का निराकरण किया तो कुछ के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। अस्पताल परिसर की सड़कों को दुरुस्त कराने पर भी उन्होंने जोर दिया।
सुबह करीब 9 बजे ही डीजीएचएस डॉ. रणदीप सिंह पूनिया ने बहादुरगढ़ में दस्तक दे दी थी। यहां उन्होंने ट्रामा संेटर, आईसीयू, लैब, दंत, नेत्र सहित तमाम वार्डों का निरीक्षण किया। वार्डों में मौजूद मरीजों से सेवाओं के बारे में जानकारी जुटाई। निरीक्षण के दौरान सीएमओ डॉ. ब्रह्मदीप सिंह भी उनके साथ रहे। व्यवस्थाओं का जायजा लेने के बाद उन्होंने सभी विशेषज्ञ चिकित्सकों की बैठक ली। बैठक में चिकित्सकों से दवा, उपकरणों, समस्याओं आदि पर चर्चा की। उन्होंने चिकित्सकों से कहा कि लोगों को बेहतर सेवाएं मिलनी चाहिए। चिकित्सक ये प्रयास करें कि किस तरह से सेवाओं को और बेहतर बनाया जा सकता है। यदि उपकरणों, संसाधनों की कमी है तो प्रपोजल बनाकर ड्टोजें। डेंटल इंप्लांट लैब का प्रपोजल सहित अन्य डिमांड भेजने के संबंध में भी अधिकारी द्वारा दिशा-निर्देश दिए गए।
इस दौरान विशेषज्ञों द्वारा बताई गई कुछ समस्याओं का मौके पर निराकरण किया गया तो कुछ के संबंध में जरूरी दिशा-निर्देश दिए। आईसीयू की व्यवस्था पर वह संतुष्ट नजर आए। अस्पताल परिसर की सड़कों की हालत को देखते हुए मौके पर ही पीडब्लयूडी के एक्सईएन को बुलाया गया। उनके साथ निर्माणधीन नई बिल्डिंग और सड़कों के संबंध में चर्चा की। पीडब्ल्यूडी के अधिकारी ने तर्क दिया कि पहले सीवर लाइन का काम कराया जाए, इसके बाद करीब डेढ़ महीने में ही सड़कें ठीक कर दी जाएंगी। इस पर डॉ. पूनिया ने स्थानीय अस्पताल प्रबंधन को आवश्यक कदम उठाने के लिए कहा। पीएमओ डॉ. मंजू कादियान, एसएमओ डॉ. सुमन कोहली, डॉ. विनय कुमार, डॉ. एकता, डॉ. ममता, डीएमएस देवेंद्र मेघा, डॉ. संदीप गुलिया आदि इस अवसर पर मौजूद रहे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS