वीडियो वायरल : पुलिस चौकी से महज 50 कदमों की दूरी पर खुलेआम हो रहा गंदा काम

हरिभूमि न्यूज. सोनीपत
शहर के बस स्टैंड के पास स्थित गीता भवन चौकी से महज 50 कदमों की दूरी पर खुलेआम वेश्यावृत्ति के धंधे को अंजाम दिया जा रहा हैं। धंधे में ज्यादातर प्रवासी युवतियां व महिलाएं शामिल हैं। कालोनीवासियों ने मामले को लेकर कई बाद संबंधित चौकी व थाने में धंधे के बारे में अवगत करवाया, लेकिन किसी प्रकार की कार्रवाई पुलिस की तरफ से नहीं की गई। उक्त गेस्ट हाउस शहर के नेता व पुलिसकर्मियों के होने का आरोप कालोनीवासी लगा रहे हैं। जिसके कारण इस धंधे को खाकी के जवान रोकने में फिसड्डी साबित हो रही हैं। कालोनी वासी ने मामले को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत दी हैं। , वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। जिसमें गेस्ट हाउस के बार महिलाएं व युवतियां ग्राहकों के इंतजार में बैठी हुई हैं।
खन्ना कालोनी निवासी चेतन दास ने पुलिस अधीक्षक कार्यलय में शिकायत देकर बताया कि बस स्टैंड के पास दो गेस्ट हाउसों में खुलेआम वेश्यावृत्ति के धंधे को अंजाम दिया जा रहा हैं। कालोनी में आने जाने वाली युवतियों व अन्य का निकला दुर्भर हो गया हैं। दोनों गेस्ट हाउसों के सामने काफी संख्या में प्रवासी महिलाएं व युवतियां बैठी रहती हैं। ग्राहक के आने के बाद गेस्ट हाउस में चली जाती हैं। इस संबंध में कई बार संबंधित थाना पुलिस को अवगत करवाया जा चुका हैं, लेकिन पुलिस की तरफ से कोई ठोस कदम नहीं उठाएं जा रहे हैं।
बच्चों को निकला हुआ दुर्भर, दुकानें छोड़ने पर मजबूर हो सकते हैं दुकानदार
शिकायतकर्ता ने बताया कि कालोनी में उनकी बेटियों व उनका खुद निकलना मुश्किल हो गया हैं। गेस्ट हाउस में आने वाले लोग शराब के नशे में होते हैं गाली-गलौच करते हैं। विरोध करने पर उनके साथ झगड़ा करना शुरू कर देते हैं। अगर समय रहते इस धंधे को बंद नहीं करवाया गया तो उन्होंने मजबूरन दुकानों व मकानों को बेचकर दूसरी कालोनी में बसना पड़ेगा। उनके बच्चों ने गली से निकलना तक बंद कर दिया हैं।
रेड लाइट नाम से जाना-जाने लगा, पुलिस की मिली भगत
खन्ना कालोनी निवासी चेतन दास का कहना हैं कि उनकी कालोनी को रेड लाइट नाम से जाना-जाने लगा हैं। सुबह से यहां पर प्रवासी महिलाओं व युवतियों की भीड़ जमा हो जाती हैं। दिनभर दोनों गेस्ट हाउसों में यहीं काम चलता हैं। उनकी कालोनी के नाम को बदनाम किया जा रहा हैं। इस संबंध में संबंधित थाना चौकी पुलिसकर्मियों व शहर के नेताओं की मिली भगत हैं।
कालोनी निवासी व्यक्ति की शिकायत मिली हैं। इस संबंध में गेस्ट हाउस संचालकों का रिकार्ड चेक किया जायेगा। अगर लापरवाही मिलती हैं, तो संचालक के खिलाफ कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। पुलिस की लापरवाही किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगी। जश्नदीप सिंह, पुलिस अधीक्षक सोनीपत।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS