ओमप्रकाश चौटाला फिर पहुंचे जेल : गृह जिले सिरसा में मायूसी, समर्थक निराश, पोते दिग्विजय सहित परिवार ने कही ये बात

हरिभूमि न्यूज : सिरसा
पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला को आय से अधिक संपत्ति के मामले में न्यायालय द्वारा सजा के फैसले से उनके गृह जिला में मायूसी छा गई है। फैसले के बाद उनके समर्थकों एवं शुभचिंतकों में निराशा देखी जा रही है। इस फैसले के बाद पूर्व उपप्रधानमंत्री चौ. देवीलाल के परिवार के सदस्य भी निजी तौर पर चौटाला के साथ खड़े हैं। पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला के छोटे भाई एवं हरियाणा के बिजली एवं जेल मंत्री रणजीत सिंह ने इस फैसले को पीड़ादायक बताया है। उन्होंने कहा कि चौटाला उनसे उम्र में 11 साल बड़े हैं और हमेशा पिता की तरह प्यार दिया व जिम्मेदारी निभाई। चाहे वह पढ़ाई-लिखाई या फिर दूसरी जिम्मेदारी हो। उन्होंने कहा कि कोर्ट के फैसले का हर कोई सम्मान करता है, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि हाईकोर्ट में उन्हें गंभीर बीमारियों व शारीरिक विकलांगता के चलते राहत जरूर मिलेगी। रणजीत सिंह ने कहा कि इस फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील करनी चाहिए।
उधर, चौटाला के छोटे भाई स्व. जगदीश के पुत्र एवं भाजपा के जिलाध्यक्ष आदित्य चौटाला ने भी इस फैसले को परिवार के लिए पीड़ादायक बताया है। उन्होंने कहा कि इस फैसले से उन्हें पीड़ा हुई है, क्योंकि ओमप्रकाश चौटाला आज सबसे बड़े हैं और चौ. देवीलाल परिवार के मुखिया हैं। इस उम्र में उन्हें जेल जाना पीड़ादायक है, क्योंकि बढ़ती उम्र व शारीरिक विकलांगता तथा गंभीर बीमारियों से पीडि़त हैं। चौटाला इससे पहले दस साल की सजा भुगत चुके हैं और मानवता के नाते उन्हें इसमें राहत मिलनी चाहिए थी। इसी प्रकार रिश्ते में चौटाला के चचेरे भाई एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के ओएसडी रहे डॉ. केवी सिंह ने भी कहा कि वे इस फैसले से निजी तौर पर आहत हैं। न्यायपालिका का फैसला हर किसी के लिए मान्य है, लेकिन उन्हें परिवार के सदस्य के नाते दुख हुआ है।
सजा का फैसला बेहद दुर्भाग्यपूर्ण : दिग्विजय चौटाला
जननायक जनता पार्टी के प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं अपने दादा ओमप्रकाश चौटाला को आय से अधिक मामले में सजा के फैसले को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण एवं पीड़ादायक बताया है। दिग्विजय ने कहा कि सजा के फैसले से हम और उनके चाहने वाले सभी समर्थक बहुत दुखी है और उनके लिए एक बड़ा झटका है। जेजेपी ने सजा के फैसले के बाद अपने आगामी सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं। जेजेपी प्रधान महासचिव ने कहा कि चौधरी ओमप्रकाश चौटाला सर्वमान्य नेता हैं और आइडियल के तौर पर जाने जाते हैं। उन्होंने कहा कि आज सजा के फैसले से सभी आहत है और सबको पीड़ा महसूस हो रही है। दिग्विजय ने कहा कि 87 वर्ष के बुजुर्ग व्यक्ति को इतनी कठोर सजा होने से सबको चिंता है क्योंकि चौटाला साहब विकलांग होने के चलते उनका 90 फीसदी शरीर काम नहीं करता है।
चौटाला साहब की उम्र जेल जाने की नहीं, अदालत से मिले राहत : नैना
आय से अधिक सम्पति मामले में पूर्व सीएम चौ.औमप्रकाश चौटाला को दोषी करार दिए जाने व सजा सुनाए जाने पर उनकी पुत्रवधु और बाढड़ा हलके की विधायक नैना चौटाला भावुक दिखी। उन्होंने कहा कि चौटाला साहब की यह उम्र अब जेल जाने की नहीं है। इसलिए वह चाहती है कि अदालत से उन्हें राहत मिले। नैना चौटाला ने कहा कि चौटाला साहब का उम्र का पड़ाव अब जेल जाने वाला नहीं है। इसलिए अदालत को उनसे हमदर्दी बरतनी चाहिए।
जजपा और इनसो ने सप्ताहभर के कार्यक्रम स्थगित किए
पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला को सजा सुनाए जाने के बाद जजपा ने आगामी एक सप्ताह के अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं। इस फैसले से इनेलो के साथ-साथ जजपा समर्थक भी काफी निराश व आहत हैं। जजपा के जिला कार्यालय प्रभारी डॉ. हरिसिंह भारी के मुताबिक न्यायालय के फैसले के बाद जजपा ने अपने कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं। अजय चौटाला शुक्रवार को सिरसा में अपने आवास पर ही रहे। हालांकि न्यायालय के फैसले के बाद अभी तक उनकी कोई टिप्पणी नहीं आई है। फैसले के बाद न केवल चौटाला हाउस में जजपा समर्थकांे, बल्कि इनेलो में भी काफी मायूसी छाई रही। वहीं इनसो के सभी आगामी कार्यक्रम अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिए गए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS