आफत की बारिश : कपास के बाद अब धान की फसल भी होने लगी खराब

आफत की बारिश :  कपास के बाद अब धान की फसल भी होने लगी खराब
X
किसानों (Farmers) ने डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला से उचाना हलके में बारिश का पानी खेतों में भरने से खराब हुई कपास, धान की फसल का स्पेशल सर्वे करवा कर किसानों को उचित मुआवजा देने की मांग की।

हरिभूमि न्यूज : उचाना (जींद)

खेतों में बारिश (Rain) का पानी भरने से कपास की फसल खराब हो रही है। कपास के बाद अब धान की फसल भी खराब होने लगी है। बुडायन, खटकड़, बड़ौदा सहित विभिन्न गांवों में बारिश के बाद खेतों में भरा पानी फसलों के लिए नुकसानदायक साबित हो रहा है।

किसानों ने डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला से उचाना हलके में बारिश का पानी खेतों में भरने से खराब हुई कपास, धान की फसल का स्पेशल सर्वे करवा कर किसानों को उचित मुआवजा देने की मांग की। किसान हरफूल, दलबीर, नरेश, जगबीर ने कहा कि बारिश का पानी खेतों में कई-कई फीट भरा है। पानी भरने से खेत की जगह तालाब खेत बन गए है। पानी खेतों में होने से जो फसल खेतों में कपास, धान की है वो खराब होने लगी है। किसानों को आर्थिक नुकसान हो रहा है। खेती पहले से ही किसानों के लिए घाटे का सौदा बन रही है। खेती पर लागत अधिक आमदन किसानों को कम हो रही है। खटकड़ सहित कई गांवों में तो सैकड़ों एकड़ में खेत में पानी भरने से तालाब जैसे खेत लगने लगे है।

Tags

Next Story